Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीTips to get rid of bad egg smell from hairs after applying egg hair mask

बदबू की वजह से बालों में नहीं लगातीं अंडा तो जान लें ये टिप्स, नहीं आएगी बुरी स्मेल

अंडा बालों के लिए कितना फायदेमंद है इसे शायद बताने की भी जरूरत नहीं। हालांकि इसकी बदबू की वजह से कुछ लोग इसे लगाना पसंद नहीं करते। अगर आपके साथ भी यही इश्यू है तो ये टिप्स आपके बड़े काम आ सकती हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 07:36 PM
share Share
Follow Us on

बालों को हेल्दी, शाइनी और सॉफ्ट बनाने में अंडे का हेयर मास्क काफी ज्यादा असरदार होता है। हालांकि बालों में अंडे लगाने पर एक सबसे कॉमन प्रॉब्लम आती है और वो है इसकी तीखी गंध। कुछ लड़कियों तो बालों में अंडा लगाना भी चाहती हैं लेकिन इसकी तेज बदबू के चलते नहीं लगा पातीं। यहां तक कि अंडे की पैक रिमूव करने के बाद भी कई दिनों तक बालों में इसकी गंदी सी बदबू आती ही रहती है। अगर आपको भी बालों में अंडा अप्लाई करना है लेकिन इसकी स्मेल कहीं ना कहीं आपको रोक रही है तो आज की टिप्स आपके बड़े काम आ सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताने वाले हैं, जिन्हें आप अंडे में मिलाकर अपने बालों में अप्लाई कर सकती हैं। इससे आपके बालों में अंडे की बदबू नहीं आएगी और बालों को फायदा भी होगा।

मिक्स करें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल

बालों में अंडे का मास्क लगाने पर आने वाली तीखी बदबू से बचने के लिए आप इस हेयर मास्क में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिक्स कर सकती हैं। अपनी बालों की लंबाई के अकॉर्डिंग मास्क में कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल की मिक्स करें। अब बालों में इस मास्क को अप्लाई करें। इससे अंडे की तीखी बदबू से तो छुटकारा मिलेगा ही, साथ ही आपका हेयर मास्क और भी ज्यादा हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग हो जाएगा।

संतरे के जूस या पाउडर का करें इस्तेमाल

संतरे की फ्रेश और तेज स्मेल भी आपको अंडे की तीखी गंध से बचा सकती है। इसके लिए जब भी बालों में अंडे का मास्क अप्लाई करें, तो इसमें थोड़ी सी मात्रा में संतरे का जूस या पाउडर मिक्स कर लें। इससे अंडे से आने वाली बदबू तो दूर होगी ही, साथ ही बालों को अच्छा पोषण भी मिलेगा। संतरे में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो बालों की स्कैल्प के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

नींबू के रस से भी दूर होगी अंडे की बदबू

अंडे की बदबू से बचने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। नींबू का रस अंडे की बदबू को तो दूर करता ही है, साथ ही स्कैल्प की डीप क्लीनिंग में भी मदद करता है। बालों से अंडे की बदबू दूर करने के लिए, अंडे का मास्क अप्लाई करने के बाद बालों को शैंपू से अच्छे से वॉश करें। इसके बाद मग में थोड़ा सा पानी ले कर, इसमें एक नींबू का रस निचोड़ दें। अब इस पानी को बालों में अच्छे से लगा लें। 15-20 मिनट बाद हेयर वॉश करें। इस तरह से अंडे की बदबू भी दूर हो जाएगी और बालों की डीप क्लीनिंग भी हो जाएगी।

दही भी है बेस्ट ऑप्शन

दही बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर का काम करती है। दही लगाने से बाल सिल्की और चमकदार बनते हैं। साथ ही ये स्कैल्प की डीप क्लीनिंग में मदद करता है और डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाता है। बालों से अंडे की बदबू को दूर करने के लिए भी दही का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए बस अंडे का मास्क अप्लाई करने के बाद बालों को शैंपू करें। फिर आधी कटोरी दही में दो चम्मच नींबू का रस मिक्स कर के बालों पर लगा लें। कुछ देर बाद बाल को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे अंडे की बदबू भी दूर हो जाएगी और बाल अच्छे से मॉइश्चराइज भी हो जाएंगे।

खुशबूदार तेल का करें इस्तेमाल

बालों से अंडे की बदबू को दूर करने के लिए आप किसी भी खुशबू वाले हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। नारियल, बादाम या आंवले के तेल की कुछ बूंदे ही बालों से अंडे की बदबू को दूर कर देंगी। इसके लिए बस जब भी अंडे का हेयर मास्क बनाएं, उसमें किसी भी सुगंधित हेयर ऑयल की 8 से 10 बूंदे मिक्स कर दें। एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करना तो और भी ज्यादा फायदेमंद होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें