Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीTips to get ready for Hartalika Teej as newly wed bride first Teej

शादी के बाद पहली बार रख रहीं है हरतालिका तीज का व्रत, ऐसे होंगी तैयार तो थम जाएंगी सबकी निगाहें

  • शादी के बाद अगर ये आपकी पहली तीज है तब तो स्पेशल ढंग से सजना बनता है। हर लड़की इस दिन सबसे सुंदर दिखना चाहती है। आज हम आपके लिए इसी से जुड़ी कुछ टिप्स लेकर आए हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 06:49 PM
share Share

हरतालिका तीज हिंदू महिलाओं के लिए सबसे शुभ त्यौहारों में से एक है। इस दिन हर लड़की चाहे वो कुंवारी हो या सुहागन, शंकर भगवान और मां पार्वती का पूजन करती है और सारा दिन निर्जला व्रत रखती है। जाहिर है हर त्यौहार की तरह इस दिन भी हर लड़की स्पेशल दिखना चाहती है। खासतौर से अगर शादी के बाद ये आपकी पहली तीज है तब तो स्पेशल ढंग से सजना संवरना बनता है। सिर्फ अच्छे कपड़े ही नही बल्कि मेकअप और हेयरस्टाइल सब कुछ ऐसा होना चाहिए कि हर कोई देखता ही रह जाए। तो चलिए कुछ ऐसे टिप्स जानते हैं जिनकी मदद से आप अपनी पहली तीज पर बहुत ही खूबसूरत ढंग में तैयार हो सकती हैं।

लाल या हरे रंग के एथनिक कपड़े करें चूज

फेस्टिवल्स के लिए चटख रंग काफी पसंद किए जाते हैं। खासतौर से अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तब तो आपको ऐसे ही वाइब्रेंट कलर्स को चूज करना चाहिए। हरतालिका तीज पर आप लाल या गाढ़े हरे रंग के एथनिक कपड़े वियर कर सकती हैं। ये काफी शुभ भी माने जाते हैं। आप इस मौके पर लहंगा या साड़ी पहन सकती हैं। आपकी शादी का लहंगा भी परफेक्ट रहेगा। अगर शादी के लहंगे में आप कंफर्ट नहीं हैं तो अपने पति द्वारा गिफ्ट की गई साड़ी भी पहन सकती हैं।

हाथों और पैरों में लगाएं ब्राइडल मेंहदी

सोलह शृंगार में से एक मेंहदी लगाना भी हरतलिक तीज पर शुभ माना जाता है। हाथों में रची लाल मेहंदी बहुत ही खूबसूरत लगती है। अगर यह आपकी पहली तीज है, तो आप अपने हाथों में ब्राइडल मेहंदी लगवाकर अपने तीज के लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। इसके अलावा आपने पैरों पर भी मेंहदी लगवाना बिल्कुल ना भूलें। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगी।

गजरे से बनाएं खूबसूरत हेयरस्टाइल

साड़ी हो या लहंगा सभी के साथ गजरे वाला हेयरस्टाइल काफी सुंदर लगता है। आप बाजार से फ्रेश फूलों का गजरा लाकर अपने बालों का बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इनपर फ्रेश मोगरे और गुलाब के फूल से बना गजरा लगाकर बिल्कुल किसी नई नवेली दुल्हन जैसे सज संवर सकती हैं। अगर आप खुले बाल रखना चाहती हैं तो बाजार से सुंदर हेयर एक्सेसरीज भी खरीद कर ला सकती हैं।

मेकअप को रखें स्पेशल

ओवरऑल लुक को बिगाड़ने और संवारने का काम मेकअप करता है। ऐसे में अपने मेकअप को बड़े ही ध्यान से करें। पहली तीज पर आप चाहे तो किसी मेकअप आर्टिस्ट की हेल्प भी ले सकती हैं। हेवी कपड़ों और ज्वैलरी के साथ मेकअप भी थोड़ा हेवी रखें। लेकिन हेवी के चक्कर में ज्यादा भड़काऊ मेकअप करने से बचें। रेड लिपस्टिक और ग्लिटरी आई मेकअप इस लुक के लिए परफेक्ट रहेगा।

ओवरऑल लुक को एन्हांस करेगी ज्वैलरी

इस बात में तो कोई दोराय नहीं की ज्वैलरी के बिना श्रृंगार अधूरा सा लगता है। इसलिए ज्वैलरी का खास होना भी बेहद जरूरी है। आप हरितालिका तीज के मौके पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी की जगह पर अपनी गोल्ड ज्वैलरी को कैरी कर सकती हैं। माथे पर बिंदिया, नाक में नथ, गले में हार मंगलसूत्र, कानों में इयरिंग्स के अलावा बिछिया, पायल जरूर पहनें। इसके अलावा हाथों में आप अपनी साड़ी या लहंगे से मैचिंग चूड़ी पहन सकती हैं। कोशिश करें की इस मौके पर भरे हाथ चूड़ियां ही पहने। नई नवेली दुल्हन को तो जरूर ढेर सारी चूड़ियां पहननी चाहिए। इसके अलावा आप अपनी शादी का चूड़ा भी पहन सकती हैं। हाथों में भरी हुई मेहंदी के साथ शादी का चूड़ा बहुत ही खूबसूरत लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें