बर्तन धोते समय रखें इन बातों का ध्यान, वरना समय से पहले ही बूढों जैसे हो जाएंगे हाथ
- बर्तन धोने से हाथ रूखे,बेजान और कटे-फटे हो जाते हैं। ऐसे में बर्तन धोते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है ताकि आपके हाथ सॉफ्ट और ब्यूटीफुल बने रहें।
अपने चेहरे की त्वचा पर तो महिलाएं अक्सर बहुत ध्यान देती हैं लेकिन हाथों को अमूमन नजरंदाज कर देती हैं। जबकि हाथों की स्किन भी काफी सॉफ्ट होती है और अगर ध्यान ना दिया जाए तो ये भी समय से पहले बुढ़ापे का शिकार हो सकते हैं। महिलाओं को अपने हाथों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत इसलिए भी है क्योंकि अधिकतर महिलाएं दिन में कई बार बर्तन मांजती हैं। बर्तन धोने की वजह से उनके हाथ रूखे, बेजान और कटे-फटे हो जाते हैं। सर्दियों के मौसम में तो हालत और भी ज्यादा खराब हो जाती है। सर्दियों में तो हाथ ड्राई होने के साथ-साथ सूज भी जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके साथ कुछ टिप्स साझा कर रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने हाथों को सॉफ्ट और ब्यूटीफुल बनाए रख सकती हैं।
ज्यादा बर्तन धोने से बचें
हाथों के फटने, रूखे और बेजान होने के पीछे बाजार में मिलने वाले केमिकल से भरपूर डिशवॉश सोप और लिक्विड जिम्मेदार हैं। ऐसे में हमेशा कोशिश करें कि SLS फ्री और फ्रेगरेंस फ्री डिश क्लीनर ही खरीदें। इसके अलावा दिन में ज्यादा बर्तन धोने से बचें। कोशिश करें कि एक दिन में दो ही बार बर्तन धोने पड़ें। दरअसल जितनी बार आप बर्तन धोती हैं, हाथों की कंडीशन उतनी ही खराब हो जाती है। बर्तन धोने के बाद हाथों को अच्छी तरह किसी माइल्ड हैंडवाश से धोएं और पोंछकर तुरंत एक सूदिंग मॉइश्चराइजर लगा लें।
गर्म पानी के इस्तेमाल से करें परहेज
सर्दियों के मौसम में खासतौर से महिलाएं बर्तन धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करती हैं। ये आपके हाथों के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं क्योंकि गर्म पानी उन्हें और भी रूखा और हार्ड बनाने का काम करता है। ठंडे पानी की जगह हल्के गुनगुने पानी को इस्तेमाल में लाएं। हालांकि इसके बाद हाथों को पोंछकर एक हैंड क्रीम अप्लाई जरूर करें। दिन में जितनी बार भी पानी का कोई काम कर रही हैं, कोशिश करें कि उसके तुरंत बाद हाथों पर हैंड क्रीम अप्लाई करें।
सोने से पहले करें हाथों को मॉइश्चराइज
रात में सोते समय हमारी स्किन खुद को रिपेयर करने का काम करती है। ऐसे में अपने स्किन केयर रूटीन में अपने हाथों की केयर भी शामिल करें। कटे-फटे रूखे बेजान हाथों को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए रोज रात सोने से पहले नींबू, ग्लिसरीन और गुलाबजल का मिक्सचर लगाएं। आप चाहें तो सरसों के तेल को गर्म कर उससे मालिश भी कर सकती हैं। इसके अलावा शहद, एलोवेरा जेल, नारियल तेल या बी वैक्स का इस्तेमाल कर के भी आप अपने हाथों को सॉफ्ट एंड ब्यूटीफुल बना सकती हैं।
इन बातों का भी रखें ध्यान
हाथों को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए कुछ छोटी-छोटी चीजें जानना बहुत जरूरी है। सबसे पहले तो जितना हो सके उतना काम पानी में हाथ डालें। जब भी पानी का कोई काम करें हाथों को तुरंत तौलिए से पोंछ लें। इसके अलावा हफ्ते में कम से कम एक बार हाथों को अच्छे से स्क्रब करें या चाहें तो मैनीक्योर भी करा सकती हैं। हमेशा एलोवेरा जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर या हैंड क्रीम सिलेक्ट करें। हाथों पर किसी भी तरह की खुजली, एलर्जी या हद से ज्यादा कट दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत अपना प्रोडक्ट चेंज करें और स्थिति ज्यादा गंभीर हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।