Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीThings should be kept in mind while doing makeup in winter know how to fix hair texture

ठंड में मेकअप करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान, जानें बालों का टेक्सचर कैसे करें ठीक

  • हम सबकेपास ढेरों सवाल होते हैं, बस नहीं होता जवाब पाने का विश्वसनीय स्रोत। इस बार ब्यूटी एक्सपर्ट देंगी आपके सवालों के जवाब। हमारी एक्सपर्ट हैं, गुंजन तनेजा

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 07:13 AM
share Share
Follow Us on

ठंड के दिनों में स्किन काफी ड्राई हो जाती है। इस तरह की स्किन पर मेकअप करना सामान्य स्किन से काफी अलग होता है। वहीं इन दिनों में बाल भी अकसर उलझे-उलझे रहते हैं, तो इस समस्या से हर कोई छुटकारा पाना चाहता है। यहां ब्यूटी एक्सपर्ट आपके इन सवालों के जवाब दे रही हैं। जानिए-

• मुझे मेकअप करना बहुत अच्छे से आता है। पर, ठंड का मौसम आते ही मेरा यह स्किल न जाने कहां गायब हो जाता है। मैं कितनी भी मेहनत और टाइम लगाकर अपना मेकअप क्यों न करूं, उसमें कुछ घंटों पर बाद क्रैक जैसा नजर आने लगता है। ऐसा क्यों होता है? ठंड में मेकअप करते वक्त मुझे किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए? - सुनीता वर्मा, मेरठ

ठंड में हमारी त्वचा रूखी हो जाती है और रूखी त्वचा के मेकअप का तरीका भी सामान्य त्वचा की तुलना में थोड़ा अलग होता है। सबसे पहले त्वचा की सेहत पर ध्यान दें क्योंकि त्वचा अगर रूखी होगी, तो मेकअप पर क्रैक पड़ेगा ही। त्वचा की सही देखभाल पर ध्यान दें। फेस वॉश के इस्तेमाल के बाद क्लींजिंग मिल्क से चेहरे को साफ करें। उसके बाद हल्का-सा टोनर चेहरे पर लगाकर कुछ देर छोड़ें। फिर अच्छा सा मॉइस्चराइजिंग क्रीम अपने चेहरे पर लगाएं। अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा रूखी है, तो इस क्रीम को चेहरे को सोखने के लिए पांच से दस मिनट का वक्त दें। इसी तरह रात को भी सोने से पहले हायलूरोनिक एसिड या फिर एएचए वाली क्रीम लगाकर ही सोएं। अगर क्रीम उपलब्ध नहीं है तो चेहरे पर रुई की मदद से कच्चा दूध भी लगा सकती हैं। इससे भी चेहरे को जरूरी नमी मिलेगी। दूसरी बात, ठंड के लिए ऐसा मेकअप प्रोडक्ट चुनें, जिसमें पाउडर की मात्रा कम और तरल पदार्थ की मात्रा ज्यादा हो। क्रीम वाले फाउंडेशन लें। पाउडर से दूर रहें। मतलब, ठंड के मौसम में क्रीम बेस्ड या लिक्विड बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें। इससे मेकअप के साथ त्वचा को पोषण भी मिलेगा। पाउडर वाले मेकअप प्रोडक्ट से दूर रहें। मार्केट में मूज उपलब्ध है। बीबी क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। त्वचा को पर्याप्त मात्रा में नमी दें। जब मेकअप का आधार यानी आपकी त्वचा ठीक होगी, तो सब कुछ ठीक होगा।

• मेरी दस साल की बेटी के बाल अकसर रूखे और उलझे-से रहते हैं। उसके बालों के टेक्सचर को ठीक करने के लिए मैं क्या कर सकती हूं?- आशा त्रिपाठी, वाराणसी

बच्ची के बाल अगर अकसर उलझे-उलझे रहते हैं, तो इस समस्या से छुटकारा पाने का बस एक ही तरीका है कि बालों के टेक्सचर को सुधारा जाए और इसके लिए नियमित रूप से बेटी के बालों में तेल लगाएं। मुझे पता है कि बच्चे आजकल बालों में तेल नहीं लगाना चाहते। आपकी बेटी बालों में तेल लगाने के लिए तैयार हो जाए, इसके लिए उससे पसंदीदा तेल के बारे में पूछें। उसकी पसंद का तेल खरीदें और नियमित रूप से सप्ताह में कम-से-कम एक बार उसके बालों में ऑयलिंग करें। जब बालों में जड़ से अंत तक नियमित रूप से तेल लगाएंगी, तो आप पाएंगी कि धीरे-धीरे उसके बालों का रूखापन दूर हो जाएगा। बेटी के शैंपू के चुनाव पर भी ध्यान दें। शैंपू बादाम वाला हो। नीबू के फ्लेवर वाला या ऐलोवेरा वाला शैंपू इस्तेमाल करने से बचें। साथ ही ध्यान दें कि शैंपू पारदर्शी न हो। शैंपू के साथ-साथ सही कंडीशनर का भी चुनाव करें। कंडीशनर लगाकर कुछ देर छोड़ें और उसे धोने के बाद आप सीरम भी लगा सकती हैं। ये सारी अलग-अलग चीजें साथ मिलकर बच्ची के बालों के रूखेपन की समस्या को जड़ से खत्म कर देंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें