फिटकरी की भाप लेने से स्किन को मिलता है टाइटनिंग इफेक्ट, जानें फायदे
Alum Steam Benefits: फिटकरी की भाप लेना कई तरह से फायदेमंद हो सकता है। ये ना केवल स्किन पर टाइटनिंग इफेक्ट देता है बल्कि शरीर से आने वाली बदबू को भी दूर करता है।
फिटकरी का इस्तेमाल ज्यादातर लोग साफ-सफाई के लिए करते हैं। लेकिन फिटकरी स्किन को हेल्दी और यंग रखने में भी मदद कर सकती है। वजाइना के ढीलेपन को दूर करने के लिए फिटकरी की भाप लेना फायदेमंद है। जानें वो कौन सी समस्याएं हैं जिनका उपचार फिटकरी की भाप से किया जा सकता है।
वजाइना का ढीलापन खत्म कर सकती है फिटकरी
महिलाओं में प्रेग्नेंसी के बाद वजाइना में ढीलापन होना बिल्कुल आम है। इस समस्या से निपटने के लिए फिटकरी की भाप फायदेमंद उपाय है। फिटकरी नेचुरल एस्ट्रीजेंट हैं जो टिश्यूज को फर्म और टाइट करने में मदद करती है। अगर इसकी भाप को लिया जाए तो वजाइना में टाइटनेस आ सकती है।
यूरिन इंफेक्शन भी होगा खत्म
फिटकरी की भाप लेने और फिटकरी के पानी से प्राइवेट पार्ट की सफाई करने पर वजाइना के आसपास गंदगी की वजह से हो रही खुजली और इंफेक्शन में भी राहत मिलती है। और यूरिन इंफेक्शन को भी कम किया जा सकता है। घरेलू उपचार में फिटकरी का पानी यूरिन इंफेक्शन के लिए फायदेमंद हो सकता है।
स्किन के पोर्स होंगे कम
जिन लोगों के स्किन में पोर्स बहुत ज्यादा बड़े नजर आते हैं और स्किन में गड्ढे दिखते हैं। उन्हें फिटकरी की भाप लेने से फायदा मिल सकता है। फिटकरी टिश्यूज को कनेक्ट कर पोर्स को कम करने में मदद करती है।
झुर्रियों को भी करेगी कम
लटकती स्किन से परेशान हैं और इंस्टेंट टाइटनेस चाहिए तो फिटकरी की भाप को चेहरे पर लें। इसके लिए पानी में फिटकरी का एक टुकड़ा डालकर गर्म करें और उसकी स्टीम को फेस पर लें। कुछ सेकेंड से लेकर एक मिनट तक स्टीम लेने से स्किन पर इंस्टेंट फर्क नजर आने लगता है।
फिटकरी का पानी है काम का
वहीं फिटकरी के पानी को मुंह में कुल्ला करने से मुंह की बदबू और दांतों पर जम रहे प्लाक को हटाने में मदद मिलती है।
अंडरआर्म्स की बदबू मिटाएं
अंडरआर्म्स से बदबू ज्यादा आती है तो केवल फिटकरी पानी से नहाना ही नहीं बल्कि फिटकरी की भाप को लेने से भी फायदा होता है। फिटकरी एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी लिए होती है। जिससे अंडरआर्म्स पर पसीने की वजह से जमा बदबू और गंदगी को हटाने में मदद मिल सकती है।
डिसक्लेमर: यह लेख मात्र सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की राय अवश्य लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।