Natural Hair Colour: बालों का टूटना-झड़ना रोक, सफेद होने से बचाएगा ये नेचुरल हेयर कलर
Natural Hair Colour: बालों को सफेद करने के लिए अक्सर लोग बाहर के हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं। जो बालों के टूटने-झड़ने की वजह भी बनता है। बालों में लगाएं ये नेचुरल हेयर कलर जो बालों को मजबूत बनाएगा।
बालों का सफेद होना इन दिनों कॉमन समस्या हो गई है। लेकिन इन बालों पर हेयर कलर की गलती बालों की सफेदी को तेजी से बढ़ा देती है। अगर आप चाहते हैं कि बालों में मेलानिन का प्रोडक्शन बढ़े तो खानपान के साथ ही बालों को नेचुरल हेयर कलर का इस्तेमाल करें। इस काम में मदद करेगा कलौंजी और करी पत्ता का बना ये हेयर मास्क, जो बालों को सफेद होने से रोकेगा।
बनाएं नेचुरल हेयर कलर
बालों में मेहंदी लगाने से बालों का कलर बदल जाता है। लेकिन ये नेचुरल कलर बालों को काला बनाने में मदद करता है। नेचुरल हेयर कलर बनाने के लिए इन 4 चीजों की जरूरत पड़ेगी।
1 चम्मच कलौंजी या अनियन सीड्स
1 चम्मच करी पत्ता
1 चम्मच केस्टर ऑयल
1 चम्मच नारियल का तेल
नेचुरल हेयर कलर बनाने का तरीका
किसी लोहे के बर्तन में कलौंजी को हल्का भून लें। साथ में करी पत्ता भी भूनें। जिससे करी पत्ते का मॉइश्चर निकल जाए। अब इन दोनों को पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। किसी बर्तन में निकालें और केस्टर ऑयल और नारियल का तेल मिक्स कर हेयर पैक तैयार कर लें। इस पैक को करीब 2-3 घंटे रखने के बाद साफ पानी से बालों को धो दें। लगातार कई बार इस हेयर पैक का इस्तेमाल बालों को काला करने में मदद करेगा।
कैस्टर ऑयल है बालों के लिए जरूरी
कैस्टर ऑयल और नारियल का तेल मिलाकर बालों में लगाने से बालों का झड़ना बंद होता है। रिसर्च में खुलासा हुआ है कि बालों का झड़ना रोकने के लिए सबसे असरदार तरीका कैस्टर ऑयल को नारियल के तेल में मिक्स करके लगाना है। कलौंजी और करी पत्ते से तैयार ये हेयर पैक बालों को काला करने के साथ ही बालों का झड़ना, रुखा होना और बेजान होने से बचाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।