Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीSix Combing Mistakes that can lead to Hair fall reasons behind Hair loss

बालों को कंघी करते हुए कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 6 गलतियां, गंजेपन का कारण बनती हैं ये भूल

हेयरलॉस से हर कोई परेशान है। इसके पीछे की कई वजहों में से एक हमारी कुछ छोटी-छोटी हैबिट्स भी हैं जो काफी बड़ा इंपैक्ट क्रिएट कर सकती हैं। इनमें से एक हैं सही ढंग से बालों को कंघी न करना।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 02:55 PM
share Share
Follow Us on

अनहेल्दी लाइफस्टाइल कहें, बढ़ता स्ट्रेस कहें या कुछ और आज हेयरफॉल की प्रॉब्लम इतनी आम हो चुकी है कि लगभग हर कोई अपने झड़ते बालों से तंग आ चुका है। लोगों की इसी परेशानी का फायदा उठाया बड़ी-बड़ी कंपनियों ने और ले आए ढेर सारे हेयर केयर प्रोडक्ट्स। जिनका दावा है कि उनके एक इस्तेमाल से ही बालों का झड़ना थम जाएगा। लेकिन असल में क्या होता है ये तो सिर्फ झांसे में आ रही जनता ही जानती है। खैर, बढ़ते हेयरफॉल को रोकने के लिए कई बार सिर्फ अच्छे प्रोडक्ट्स की ही नहीं बल्कि अपनी आदतों पर गौर करने की भी जरूरत होती है। दरअसल कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां हैं जो कई बार हमारे झड़ते बालों का कारण बनती हैं। इन्हीं में से एक है बालों को ढंग से कॉम्ब ना करना। जी हां, आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी, लेकिन आपके कंघा करने का तरीका, आपके बालों के झड़ने की वजह बन सकता हैं। चलिए जानते हैं कैसे-

गंदी कंघी का इस्तेमाल

कई लोग ऐसे होते हैं अपने कंघे की साफ-सफाई का ध्यान नहीं देते हैं। ये आदत उनके हेयरफॉल की वजह बन सकती है। बालों को कॉम्ब करने के लिए गंदी कंघी का इस्तेमाल करने से कंघी पर जमे हार्मफुल जर्म्स बालों में चले जाते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं और इससे हेयरफॉल की प्रॉब्लम होने लगती है। इसलिए बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए बालों को हमेशा साफ-सुथरे कंघे से ही कॉम्ब करना चाहिए।

गीले बालों को कॉम्ब करने से बढ़ता है हेयरफॉल

कई लोगों की आदत होती है कि वो बालों को वॉश करने के बाद गीले बालों को ही सुलझाने लगते हैं। लेकिन ये आदत भी आपके हेयरफॉल की वजह बन सकती है। दरअसल जब बाल गीले होते हैं तो काफी सॉफ्ट और सेंसिटिव होते हैं, ऐसे में जब उन्हें सुलझाया जाता है तो वो तेजी से खिंचते और टूटते हैं। इसलिए गीले बालों को कॉम्ब करने से बचना चाहिए।

बालों को तेजी से खींचना

कई बार जब बाल आपस में उलझ जाते हैं, तो उन्हें सुलझाने के लिए लोग कंघे का फोर्स के साथ इस्तेमाल करते हैं और तेजी से खींचते हुए बालों को सुलझाते हैं। लेकिन ऐसा करना गलत है। इससे बालों की जड़े कमजोर होने लगती हैं और बालों का टूटना बढ़ जाता है। इसलिए बालों को हमेशा सॉफ्ट हाथों से कॉम्ब करना चाहिए।

जड़ से कॉम्ब करना

अधिकतर लोग बालों को कॉम्ब करते समय, कंघी को स्कैल्प से रगड़ते हुए खींचते हैं। बालों को कॉम्ब करने का ये तरीका बिल्कुल गलत है। कॉम्ब करते समय कभी भी कंघे को जड़ के पास ले जाकर नहीं खींचना चाहिए। इससे बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं। हमेशा जड़ से थोड़ी दूरी बनाकर ही बालों को कॉम्ब करना चाहिए।

गलत कॉम्ब का इस्तेमाल करने से भी झड़ते हैं बाल

कई लोग बालों में किसी भी तरह के कंघे का इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन बालों को ट्रीट करने का ये तरीका बिल्कुल गलत है। बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। नुकीले दांतों वाली या टूटे हुए दांतो वाली कंघी का इस्तेमाल करने से बाल बुरी तरह से डैमेज हो सकते हैं। इसलिए बालों को हमेशा सॉफ्ट और सही कंघी से ही कॉम्ब करना चाहिए।

दिन में कई बार कंघा करना

बालों में बार-बार कंघी करने से भी बालों को नुकसान पहुंच सकता है। दिन में कई बार कंघी करने से बालों की स्कैल्प पर बुरा असर पड़ता है, जिसकी वजह से बाल टूटने लगते हैं। इसलिए दिन में 1- 2 बार हल्के हाथों से ही बालों को कॉम्ब करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें