Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीsimple trick to get parlour like shiny hair at home add these things in shampoo and wash

शैंपू के बाद बालों में चमक खत्म हो जाती है तो इस ट्रिक से धोएं बाल, मिलेंगे शाइनी हेयर

Trick to get shiny hair at home: घर में पार्लर जैसे चमकते, सिल्की बाल चाहिए तो अपने रोज के शैंपू में बस इन चीजों को मिला लें। बाल घने, लंबे और सिल्की बन जाएंगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 11:39 AM
share Share
Follow Us on

अक्सर बाल कितने भी हेल्दी हो लेकिन उनमे चमक नहीं दिखती। बालों में चमक पाने के लिए हमेशा पार्लर के ट्रीटमेंट लेने पड़ते हैं। जिससे चमकदार, ग्लॉसी हेयर मिलते हैं। लेकिन अगर आप घर में ही ऐसे शाइनी हेयर चाहते हैं तो इस ट्रिक को फॉलो कर सकती हैं। बालों को सिल्की और शाइनी बनाने का ये बहुत ही असरदार नुस्खा है और सबसे खास बात कि ये झड़ते बालों, डैंड्रफ जैसी समस्या को भी खत्म कर देगा। तो चलिए जानें क्या है वो ट्रिक।

शैंपू में मिलाएं ये चीजें

जब भी शैंपू करने जा रही हों तो अपने शैंपू में इन तीन चीजों को मिला दें। इससे बालों में गजब की चमक और सिल्की स्मूदपन देखने को मिलेगा। शाइनी हेयर पाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत।

शैंपू

नारियल का तेल

नींबू का रस

एलोवेरा जेल

सबसे पहले बाल धोने के लिए जितने शैंपू की जरूरत है उसे लें। अब उसमे एक चम्मच एलोवेरा जेल ऐड करें। साथ ही नारियल का तेल एक चम्मच मिक्स कर लें। ऊपर से आधा नींबू का रस निचोड़ दें। इन सारी चीजों का घोल बनाने के लिए थोड़ा सा पानी डालें। फिर इस घोल को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर को नॉर्मल शैंपू की तरह बाल में लगाएं और फिर वॉश करें। पहली बार में ही आपको फर्क दिखने लगेगा। जब आप इसी तरह से शैंपू का इस्तेमाल करेंगी तो हमेशा बाल शाइनी और सिल्की दिखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें