हेयर स्ट्रेटनर से लेकर लिपस्टिक तक, जानें ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करने का सही तरीका
हम सबके पास ढेरों सवाल होते हैं, बस नहीं होता जवाब पाने का विश्वसनीय स्रोत। इस कॉलम के जरिये हम एक्सपर्ट की मदद से आपके ऐसे ही सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे। इस बार सौंदर्य विशेषज्ञ देंगी आपके सवालों के जवाब। हमारी एक्सपर्ट हैं, गुंजन तनेजा

सुंदरता को निखारने का जमाना है। बाल से लेकर स्किन तक की कमियों तो दूर करने के साधन मौजूद है। आंख, कान, नाक, होंठ से लेकर पैरों के नाखून तक लड़कियां कुछ ना कुछ दुरुस्त करवाती रहती हैं। अब ब्यूटी ट्रीटमेंट काफी ज्यादा कॉमन हो गए हैं। लेकिन बात जब डेली प्रोडक्ट यूज करने की आती है तो काफी सारी सावधानी के साथ नॉलेज भी जरूरी है। मन में उठ रहे ऐसे ही सवालों के जवाब देने के लिए अनोखी में लाएं कुछ खास सवालों के जवाब जो मन की उलझन को दूर कर देंगे।
• हेयर स्ट्रेटनर का नियमित इस्तेमाल क्या बालों पर किया जा सकता है। मुझे स्ट्रेट बाल पसंद हैं, पर मेरे बाल वैसे हैं नहीं। क्या अपने बालों को स्ट्रेट लुक देने के लिए मैं उन पर नियमित रूप से स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर सकती हूं? इस दौरान मुझे किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए? क्या घरेलू नुस्खों की मदद से भी बालों के टेक्सचर में बदलाव लाया जा सकता है?
-अंकिता निगम, रांची
घरेलू नुस्खों से बालों का टेक्सचर बदलना बहुत मुश्किल है। पार्लर में भी किसी हेयर ट्रीटमेंट की मदद से आप बालों का टेक्सचर जरूर बदल सकती हैं, पर बाल जब लंबे होंगे तो वे अपने प्राकृतिक टेक्सचर में ही बढ़ेंगे। अब बात आती है, स्ट्रेटनर के इस्तेमाल की। सप्ताह में एकाध बार इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। पर, नियमित रूप से स्ट्रेटनर के इस्तेमाल की सलाह मैं आपको नहीं दूंगी। स्ट्रेटनर बहुत ज्यादा तापमान पर काम करता है, ऐसे बालों के ऊपरी परत यानी क्यूटिकल को वह जला देता है। नियमित रूप से स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने से धीरे-धीरे आपके बाल कमजोर होने लगेंगे, बीच से टूटने लगेंगे और दोमुंहे होने लगेंगे। इन सबके बावजूद, जब भी स्ट्रेटनर का इस्तेमाल अपने बालों पर करें तो उससे पहले बालों पर हीट प्रोटेक्टर जरूर लगाएं। यह आसानी से बाजार में उपलब्ध है। पहले बालों पर हीट प्रोटेक्टर का स्प्रे करें और उसके बाद स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करें। आप पार्लर में हेयर ट्रीटमेंट के माध्यम से बालों को सीधा करवा सकती हैं। वह छह माह तक चलेगा। पर, उसका भी पहले पैच टेस्ट जरूर करवाएं ताकि केमिकल का असर बालों पर पहले से पता चल सके। अगर पार्लर में बालों को स्ट्रेट करवा रही हैं, तो उसके बाद उनके द्वारा सुझाए गए शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें, तभी आपके बाल लंबे समय तक सीधे रह पाएंगे।
• बाजार में होंठों की खूबसूरती निखारने के लिए लिप टिंट, लिप बाम से लेकर लिपस्टिक जैसे ऐसे अनेक प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं कि मैं इनके चुनाव के बारे में मैं पशोपेश में पड़ जाती हूं। रोज उपयोग के लिए होंठों के लिए कौन-सा प्रोडक्ट सबसे बेहतर साबित होता है?
-गरिमा वर्मा, मेरठ
लिप बाम अलग-अलग फ्लेवर और रंगत में व साथ ही बिना फ्लेवर व रंगत में भी उपलब्ध है। यह होंठों को पोषण देने का काम करता है। इसमें अमूमन विटामिन-ई और वैक्स होते हैं, जो कि फटे हुए होंठों को ठीक करने का काम करता है। इसका फ्ेलवर और रंग भी थोड़ी देर के लिए ही रहता है। कुछ भी खाने-पीने पर यह हट जाता है। लिप बाम में ही थोड़ा-सा ऑयल और रंग मिलाकर लिप टिंट बनाया जाता है। इसकी खासियत यह है कि इसे होंठ, गाल और आंख तीनों पर ही लगाया जा सकता है क्योंकि यह तेल आधारित होता है। यह हल्का-सा रंग देता है। अपने होंठों को कुदरती रंगत देने के लिए इसे लगाएं। अब बारी आती है, लिपस्टिक की। यह लिक्विड और वैक्स के रूप में आती है। लिक्विड लिपस्टिक ज्यादा समय तक टिकती है, पर होंठों को रूखा करती है। वहीं, सामान्य रोल ऑन लिपस्टिक होंठों को नमी देती है, पर बहुत ज्यादा देर तक नहीं टिकती है। आप अपनी जरूरत के मुताबिक इनमें से विकल्प चुन सकती हैं।
’मौसम बदलते ही मेरी त्वचा रूखी-सी होने लगती है। अब जैसे-जैसे ठंड का मौसम खत्म हो रहा है, मेरे चेहरे पर जगह-जगह ड्राई पैच होने लगे हैं। इसकी वजह क्या है और इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मैं क्या कर सकती हूं?
-संयुक्ता तिवारी, वाराणसी
मौसम बदलने पर सबकी त्वचा रूखी होती ही है। अगर मौसम बदलने पर आपके चेहरे पर ड्राई पैच होने लगते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में भीतर से ही पोषण की कमी है। पहले तो अपने खानपान में मेवों की मात्रा, सेहतमंद तेल जैसे- कॉड लिवर ऑयल आदि की मात्रा बढाएं। मेवों को रात भर पानी में भिगोने के बाद खाएं। इसके अलावा बाजार में फेस ऑयल उपलब्ध हैं। इन्हें अपने ब्यूटी रुटीन का हिस्सा बनाएं। इस तेल को सुबह-शाम चेहरे पर लगाएं। सिर्फ मॉइस्चराइजर लगाने से बात नहीं बनेगी। मॉइस्चराजर नमी की कमी को दूर करता है, त्वचा में तेल की कमी मॉइस्चराइजर लगाने से दूर नहीं होगी। गाढ़ी क्रीम लगाएं या फिर बादाम ऑयल लगाएं। रात में सोने से पहले कच्चे दूध को रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं और रात भर उसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। नियमित इस्तेमाल से रूखेपन की इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।