Shilpa Shetty Birthday: शिल्पा शेट्टी से आपको सीखनी चाहिए ये आदतें, यंग स्किन पाने के लिए है बेस्ट
Shilpa Shetty Beauty Lessons: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फ्लॉलेस स्किन के लिए भी जानी जाती हैं। हर कोई उनकी स्किन केयर को फॉलो करता नजर आता है। उनके बर्थडे पर जानिए कुछ ब्यूटी लेसन-
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है। एक्टिंग के साथ ही वह अपनी फिटनेस और फ्लॉलेस स्किन के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने हेल्थ और स्किन केयर टिप्स को सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं। अगर आप भी फ्लॉलेस स्किन पाना चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी की कुछ आदतों को अपना सकती हैं।
इस तरह बनाती हैं बॉडी स्क्रब
सेल्फ स्किन केयर के लिए शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बॉडी स्क्रब तैयार करती हैं। इसके लिए वह पुदीने की पत्ती, एप्सम साल्ट, इसमें नींबू का छिलका और बादाम का तेल का इस्तेमाल करती है। पुदीने की पत्ती का इस्तेमाल करने से मूड तुरंत बूस्ट करती है। इसके अलावा एप्सम सॉल्ट एक्सफोलिएटिंग के लिए भी बहुत अच्छा काम करता है। वहीं इसमें नींबू का छिलका रोमछिद्रों को कसता है और बादाम का तेल आपकी स्किन को मुलायम बनाए रखता है। वह इसे न केवल बॉडी स्क्रब के रूप में बल्कि नकारात्मकता को दूर करने के लिए भी करती हैं।
बालों की ऐसे करती हैं केयर
एक्ट्रेस की स्किन के साथ ही उनके बाल भी काफी ज्यादा सुंदर है। एक्ट्रेस अपने बालों का भी काफी ख्याल रखती हैं। इसके लिए वह 2-3 दिन में ब्लो ड्राई और नेचुरल ऑयल से मसाज करती है।
पीती हैं ब्यूटी ड्रिंक
एक्ट्रेस की सुंदरता का राज मॉर्निंग ब्यूटी ड्रिंक है। वह अपने दिन की शुरुआत एक ग्लास गुनगुने पानी से करती हैं। ऐसे में वह गुनगुने पानी में आंवला का रस मिलाकर पीती हैं। इसमें विटामिन सी होता है, ये स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।