Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीShalini Passi reveals her Glowing skin secret detox Powder recipe for flawless ageless beauty

Beauty: ग्लोइंग स्किन के लिए 'काले नमक' का इस्तेमाल करती हैं अरबपति खानदान की बहु, शेयर किया कमाल का नुस्खा

शालिनी पासी ने हाल ही में अपनी ग्लोइंग स्किन का राज शेयर करते हुए एक डिटॉक्स ड्रिंक की रेसिपी शेयर की है। ये बनाने में तो बड़ी आसान है ही बल्कि स्किन और बॉडी के लिए इसके फायदे भी ढेरों हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 11:51 AM
share Share
Follow Us on

नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स', इन दिनों काफी ज्यादा ज्यादा सुर्खियों में है। इस शो में जिस किरदार को सबसे ज्यादा लाइमलाइट मिली या यूं कहें लोगों का प्यार मिला, वो हैं शालिनी पासी। शालिनी के ग्लैमरस लाइफस्टाइल के अलावा 49 की उम्र में भी इतनी ग्लोइंग स्किन और फिट बॉडी ने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा हैं। हाल ही में एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान शालिनी पासी ने अपनी ग्लोइंग स्किन का राज खोलते हुए एक डिटॉक्स ड्रिंक की रेसिपी शेयर की है। ये डिटॉक्स ड्रिंक कुछ मसालों से मिलकर बनती है, जिसे शालिनी रोजाना सुबह पीती हैं। तो चलिए जानते हैं इस डिटॉक्स ड्रिंक के बारे में।

काले नमक में छिपा है शालिनी की ब्यूटी का राज

शालिनी पासी अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए रोजाना सुबह रसोई में मौजूद कुछ मसालों के मिश्रण से तैयार डिटॉक्स ड्रिंक पीती हैं। इसे बनाने के लिए आप रोजाना सुबह गुनगुने पानी में नींबू, काला नमक और अजवाइन डालकर पी सकते हैं। ये ड्रिंक नेचुरली आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने का काम करती है। इसके अलावा शालिनी ने एक डिटॉक्स पाउडर बनाने की रेसिपी भी शेयर की है। इसे बनाने के लिए 500 ग्राम जीरा, 500 ग्राम अजवाइन, दो चम्मच काला नमक, 50 ग्राम दालचीनी और 5 चम्मच त्रिफला को मिलाकर एक पाउडर तैयार कर लेना है। अब रोजाना सुबह एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच डिटॉक्स पाउडर और नींबू डालकर पी सकते हैं।

होते हैं ये फायदे

शालिनी पासी का कहना है कि भारतीय काला नमक अपने आप में बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। ये अपनी बॉडी को डिटॉक्स करने का सबसे शानदार ऑप्शन है। इसके अलावा ये बॉडी को एल्कलाइज़ भी करता है। साथ ही ब्लोटिंग, पाचन सम्बन्धी परेशानियां, वॉटर रिटेंशन को भी दूर रखता है। इस ड्रिंक को रोजाना पीने से शरीर की गंदगी बाहर निकलता है जिससे स्किन पर भी हेल्दी और ग्लोइंग निखार देखा जा सकता है। इसके अलावा ये ड्रिंक एंटी एजिंग की तरह भी काम करती है। अगर आप इसे रोजाना पीते हैं तो स्किन टाइट और बेदाग बनी रहने में काफी मदद मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें