Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीSafe Home Remedies you can try to lighten dark private parts vagina Darkening rough skin treatment

प्राइवेट पार्ट के कालेपन से ना हों शर्मिंदा, इन आसान टिप्स से कुछ ही दिनों में वापस पाएं अपना निखार

  • प्राइवेट पार्ट्स का रंग यूं तो नेचुरली शरीर के बाकी हिस्सों से थोड़ा डार्क होता ही है, लेकिन कई बार बाहरी कारणों की वजह से वजाइना के आस-पास की स्किन रफ और ब्लैक होने लगती है

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 11:21 AM
share Share

कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनके बारे में ना जाने क्यों पर हम उतना खुलकर बात नहीं कर पाते लेकिन उस परेशानी को बहुत सारे महिलाएं झेल रही होती हैं। इन्हीं में से एक है प्राइवेट पार्ट्स के रंग का काला पड़ जाना। यूं तो ये बहुत आम है और कई बार नेचुरली भी ये प्रॉब्लम होती है लेकिन कई महिलाएं इसे ले कर काफी इनसिक्योर फील करती है। कई लड़कियां जिनकी शादी होने वाली है उन्हें डर लगता है कि शायद वो अपने पार्टनर के सामने शर्मिंदा ना हो जाएं। सबसे पहले तो आपको बता दें कि ये बहुत नॉर्मल है और इसे लेकर शर्मिंदगी महसूस करना बेकार की बात है। हालांकि कई बार बाहरी कारणों की वजह से वजाइना के आस-पास की स्किन पहले से काली पड़ने लगती है और काफी रफ भी हो जाती है, जिसके लिए आप घर की कुछ सेफ होम रेमेडीज ट्राई कर सकती हैं।

एलोवेरा जेल से दूर होगा कालापन

एलोवेरा जेल कई तरह से स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है। यह स्किन को हाइड्रेटेड रखने के साथ डेड स्किन को रिमूव कर के, स्किन में ब्राइटनेस लाता है। प्राइवेट पार्ट के कालेपन को दूर करने के लिए भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए बस एलोवेरा जेल को लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करने से, धीरे-धीरे प्राइवेट पार्ट का कालापन फेड होने लगेगा।

दही से भी साफ होगी स्किन

दही नेचुरल क्लींजर का काम करती है। ये स्किन के लिए कई तरह से उपयोगी है। दही में पर्याप्त मात्रा में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है। ये डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर के, स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करती है। प्राइवेट पार्ट के कालेपन को दूर करने के लिए हाथ में दही की थोड़ी सी मात्रा लेकर प्रभावित हिस्से पर अप्लाई करें और फिर सर्कुलर मोशन में लगभग 5 मिनट मसाज करें। अब इसे लगभग 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से स्किन को धो लें । ऐसा करने से प्राइवेट पार्ट की स्किन सॉफ्ट होगी और उसका कालापन काफी हद तक दूर होगा।

बेसन का करें इस्तेमाल

प्राइवेट पार्ट के कालेपन को दूर करने के लिए बेसन और नींबू के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे स्किन भी साफ होगी और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा। नींबू स्किन पिगमेंटेशन को दूर करने का काम करता है और बेसन से डेड स्किन रिमूव होता है। इन दोनों के पेस्ट से प्राइवेट पार्ट के कालेपन को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले दो चम्मच बेसन में, एक नींबू का रस, थोड़ा सा पानी और चुटकी भर हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर अच्छे से लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद इसे साफ पानी से अच्छे से धो दें। कुछ ही दिनों में इसका असर साफ दिखाई देने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें