Hair Mask: सफेद बालों से परेशान हैं तो लगाएं ये पेस्ट, ग्रे हेयर की प्रॉब्लम होगी खत्म
How to make hair black naturally without dye: प्रीमेच्योर सफेद हो रहे बालों को काला करना चाहते हैं तो बिना डाई या मेहंदी के इस हेयर मास्क को सप्ताह में दो से तीन बार लगाएं। कुछ ही दिनों में सफेद बालों की समस्या खत्म हो जाएगी।
असमय बालों का सफेद होना काफी सारे लड़के और लड़कियों की समस्या बन गई है। इन सफेद बालों को छिपाने के लिए लोग मेहंदी और केमिकल वाले कलर लगाने लगते हैं और ढेर सारे बाल सफेद हो जाते हैं। अगर आपके बाल 30 की उम्र में ही सफेद हो रहे हैं तो उन पर केमिकल वाले हेयर कलर लगाने की बजाय इस आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे को आजमाकर देखें। कुछ ही दिनों बालों का झड़ना भी रुकेगा और सफेद बाल भी खत्म हो जाएंगे।
सफेद बालों को जड़ से खत्म करेगा ये हेयर पेस्ट
बालों को उम्र से पहले ही सफेद होने से बचाना चाहते हैं तो उस पर ये हेयर पेस्ट लगाकर देखें। दरअसल, कई बार बालों को सही पोषण ना मिल पाने और केमिकल वाले शैंपू और तेल जैसे प्रोडक्ट को यूज करने की वजह से बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं। इसलिए इस आयुर्वेदिक पेस्ट को लगाकर आजमाएं जिसे इंस्टाग्राम पर डायटीशियन मनप्रीत ने शेयर किया है।
आयुर्वेदिक पेस्ट बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
100 ग्राम नारियल का तेल
20 ग्राम कलौंजी के बीज
एक मुट्ठी करी पत्ता
दो चम्मच मेथी दाना
अब एक पैन में नारियल का तेल डालकर गर्म करें और इन सारी चीजों को डालकर रोस्ट करें। जब तक कि ये भुनकर गहरे रंग में ना हो जाएं। ये काले हो जाएंगे तो भी चलेगा। इन सारी चीजों का पेस्ट बना लें।
कैसे लगाएं ये हेयर मास्क
अब इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों पर लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर किसी सल्फेट फ्री शैंपू से बाल धो लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।