नितांशी उर्फ 'फूल कुमारी' ने बताया अपने लंबे घने बालों का राज, शैंपू में मिलाकर लगाती हैं रसोई में रखी ये चीज
- Hair Care Tips: फिल्म लापता लेडीज में लीड एक्ट्रेस नितांशी गोयल उर्फ 'फूल' ने अपने हेयर केयर सीक्रेट को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। ये होम रेमेडी बनाने में बेहद ही आसान और कारगर है। चलिए जानते हैं नितांशी के लंबे घने बालों का राज।
हर लड़की की चाहत होती है कि उसके बाल भी लंबे-घने और खूबसूरत हों। जब वो टीवी पर फीमेल सेलिब्रिटीज के बाल देखती हैं तो अक्सर सोचती हैं कि काश उनके बाल भी ऐसे ही हेल्दी और शाइनी लगें। हाल ही में एक फिल्म आई थी 'लापता लेडीज'। इस फिल्म के लीड किरदारों में से एक नितांशी गोयल यानी हमारी ' फूल कुमारी ' ने लोगों का दिल जीत लिया। एक्टिंग तो शानदार थी ही लेकिन नितांशी के लंबे घने बाल भी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। अगर आप भी नितांशी की तरह लंबे घने और शाइनी बाल चाहती हैं तो चलिए आज आपके साथ नितांशी का बताया हुआ नुस्खा ही शेयर कर देते हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर अपने फैंस के साथ एक शैंपू ट्रिक शेयर की है जो आपके बालों को एकदम सैलून जैसी फिनिश देगी।
शैंपू में मिलाकर लगती हैं ये खास चीजें
अपने बालों में शैंपू तो हम सब लगाते हैं। लेकिन नितांशी अपने शैंपू में कुछ एक्स्ट्रा चीजें भी एड करती हैं जो उनके बालों को हेल्दी और शाइनी रखती हैं। उनकी इस मैजिकल रेमेडी को बनाने के लिए आपको बस कुछ करी पत्ते, चीनी, नींबू, फ्रेश एलोवेरा जेल और अपने फैवरिट शैंपू की जरूरत होगी। शैंपू तैयार करने के लिए सबसे पहले मिक्सी के जार में थोड़े से करी के पत्ते डालें। इसके बाद इसमें आधे नींबू का रस निचोड़ दें। अब इसमें 1 टी स्पून चीनी मिलाएं। अब इसमें ऊपर से फ्रेश एलोवेरा जेल और अपना फेवरेट शैंपू डाल दें। इस पूरे मिक्चर में थोड़ा सा फिल्टर वाटर मिलाकर मिक्सी में अच्छे से पीस लें। अब नॉर्मल शैंपू की तरह इस मिक्सचर से अपने बालों को वॉश करें।
ये है इस्तेमाल करने का सही तरीका
नितांशी इस रेमेडी को हफ्ते में कम से कम दो बार ट्राई करती हैं। उनका कहना है की अगर आपको ज्यादा हेयरफॉल की प्रॉब्लम है तो आप इस रेमेडी को हफ्ते में तीन बार भी ट्राई कर सकते हैं। नितांशी बताती हैं इस शैंपू का एक बार यूज करने की बाद ही रिजल्ट दिखने लगता है। इससे बाल काफी ज्यादा शाइनी और स्मूथ हो जाते हैं। साथ ही हेयरफॉल भी कंट्रोल होने लगता है। तो चलिए फिर देर किस बात की फूल कुमारी की तरह आप भी अपने बालों में इस रेमेडी को ट्राई कीजिए और उन्हें लंबा घना और खूबसूरत बनाइए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।