नवरात्रि में डांडिया नाइट्स के लिए हो रहीं तैयार तो इन ट्रेंडी मेकअप के बारे में जरूर जान लें
नवरात्र में पारंपरिक लुक पाने की चाहत है, तो इस काम में कपड़ों के साथ-साथ मेकअप को अपना साथी बनाइए। मेकअप के कौन-से ट्रेंड इस साल नवरात्र में हैं लोकप्रिय, बता रही हैं दीपिका सिंह।
तीज-त्योहार की बातें सजने-संवरने के बिना पूरी नहीं होती। त्योहारों में पारंपरिक लुक के लिए हम सब साड़ी और सलवार सूट जैसे परिधान तो आसानी से चुन लेते हैं, पर मेकअप के मामले में हाथ ठिठक जाते हैं। पर, क्या आप जानती हैं कि मेकअप की ताकत इतनी अनूठी होती है कि जरा-से मेकअप की मदद से आप झट से अपने पूरे लुक को बदल सकती हैं। नवरात्र का समय बोल्ड और ट्रेंडी मेकअप स्टाइल को आजमाने के लिए एकदम मुफीद है। इस साल मेकअप के मामले में फिलहाल कौन-कौन सी चीजें हैं ट्रेंड में, आइए जानें:
नीले रंग का कमाल
मेकअप की दुनिया खासतौर से नवरात्र के समय सजने-संवरने में नीला रंग फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है। यह बोल्ड रंग नवरात्र के पारंपरिक परिधान के साथ बहुत ही आकर्षक प्रभाव छोड़ता है। इस रंग को मेकअप का हिस्सा बनाने के लिए सबसे आसान तरीका है, इस रंग को अपने आइशैडो का हिस्सा बनाना। आइशैडो में आप आइसी पेस्टल नीला लेकर गहरा नीला रंग तक इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इन रंगों को आंखों के ऊपर अच्छी तरह से ब्लेंड कर सकती हैं यानी मिला सकती हैं या फिर गहरे नीले रंग का आइलाइनर लगा सकती हैं। आंखों की खूबसूरती झट से निखर जाएगी। अगर आंखों पर नीला मेकअप कर रही हैं, तो पूरे चेहरे का मेकअप बहुत हल्का यानी नैचुरल रखें। चेहरे का न्यूड मेकअप आंखों के आकर्षक और बोल्ड मेकअप को उभारने का काम करेगा।
बरकरार है 90 की धमक
मैट स्किन, ब्राउन लिपस्टिक और न्यूट्रल रंग 90 के दशक में मेकअप की दुनिया में राज कर रहे थे। ये सब मेकअप ट्रेंड्स वापसी कर चुके हैं और ये लंबे समय तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाले हैं। नवरात्र में खूबसूरत पारंपरिक लुक के लिए आप भी इन्हें अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। होंठों के लिए ब्राउन, चॉकलेट या फिर कैरेमल शेड वाली मैट लिपस्टिक चुनें। ये रंग आपको 90 के दशक वाला परफेक्ट लुक देंगे। चेहरे पर भी मैट फिनिश वाला फाउंडेशन लगाएं और कंटूरिंग मेकअप तकनीक से चीकबोन यानी गाल की हड्डियों को उभारें। आंखों पर पतला-सा आइलाइनर लगाएं और मस्कारा से अपने लुक को पूरा करें।
ग्लॉसी होंठों का है जमाना
ग्लॉसी लुक पसंद है, तो इस बार नवरात्र में सजने-संवरने के दौरान दिल खोलकर इसे आजमाएं। होंठों पर न्यूड, पीच या गुलाबी रंग की ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं। आप अपनी पसंदीदा रंग वाली लिपस्टिक के ऊपर क्लियर ग्लॉस लगाकर भी ग्लॉसी लुक पा सकती हैं। ग्लासी लिपस्टिक के साथ आंखों का मेकअप एकदम साधारण रखें। आंखों के ऊपर मस्कारा भी पर्याप्त रहेगा।
आंखें बोलेंगी नई भाषा
मेकअप में नए-नए प्रयोग करने में आपको अगर जरा-भी डर नहीं लगता है तो यह मेकअप ट्रेंड बस आपके लिए है। तरह-तरह के ज्यामितीय पैटर्न वाले आइ लाइनर को अपने पारंपरिक लुक का हिस्सा बनाइए। इन दिनों लाइनर से आंखों के ऊपर आकर्षक आकार की लाइन, कोण या पैटर्न बनाने का चलन बढ़ा है। आइ लाइनर के लिए काला रंग हमेशा सुरक्षित विकल्प होता है, पर आप त्योहारों के मौसम में मेटैलिक या फिर नियॉन रंगों से भी ये आकर्षक आइ लाइनर लगा सकती हैं। आंखों पर ये प्रयोग करने के बाद अपने चेहरे का पूरा मेकअप एकदम साधारण रखें। होंठों पर भी बहुत हल्के रंग की लिपस्टिक लगाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।