बालों के लिए कंप्लीट पैकेज है मीरा राजपूत का ये DIY तेल, बाल झड़ने से लेकर सफेद होने की समस्या होगी खत्म
Homemade hair oil with coconut oil: बालों के झड़ने और रुकी बालों की ग्रोथ से परेशान हैं तो मीरा राजपूत के बताए इस खास तेल को नारियल के तेल में मिलाकर बनाएं। ये आपके बालों को खूबसूरत बनाने के साथ तेजी से कमर तक लंबा करने में मदद करेगा।
बालों के टूटने-झड़ने और ग्रोथ से परेशान हैं। तो शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत के इस DIYतेल को जरूर लगाकर देख लें। जी हां, अगर आपको लगता है कि केवल आम लोग ही घरेलू नुस्खे आजमाते हैं, तो आप गलत है। सेलिब्रेटीज भी कई बार बालों के झड़ने से परेशान होकर होम रेमेडीज ट्राई करती हैं और अच्छे रिजल्ट पाती हैं। तो बालों को कमर तक लंबा और घना बनाना चाहते हैं तो मीरा राजपूत के इस खास तेल को बनाकर रख लें। जो आपके बालों के झड़ने से लेकर बढ़ने तक की समस्या से निपटने में मदद करेगा।
घर में बनाएं बालों को झड़ने से रोकने वाला DIY ऑयल
बालों को झड़ने से बचाने और तेजी से ग्रोथ के लिए घर में बना ये खास तेल कारगर है। जिसे मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस तेल को बनाने के लिए जरूरत होगी इन चीजों की।
गुड़हल के फूल
करी पत्ता
मेथी दाना
नारियल का तेल
आंवला पाउडर
नीम की पत्तियां
मोरिंगा की पत्तियां
DIY हेयर ऑयल बनाने का तरीका
थोड़ा सा नारियल का तेल लें और इसमे दो गुड़हल के फूल और करीब 8-9 पत्तियां गुड़हल की डालकर मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें। पैन में नारियल का तेल गर्म करें और उसमे इस पेस्ट को मिला लें। साथ ही एक चम्मच मेथी दाना, एक चम्मच आंवले का पाउडर, करी पत्ता, नीम और मोरिंग के कुछ पत्ते भी डाल दें। अब इस तेल को उबालें और पकाएं। जब ये तेल 10-12 मिनट पक जाए तो गैस की फ्लेम को बंद कर दें और ठंडा हो जाने दें। छानकर किसी शीशी में भर लें।
कैसे लगाएं हेयर ऑयल
शैंपू करने के एक से दो घंटा पहले इस तेल को सिर की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और छोड़ दें। फिर शैंपू कर लें। इस तेल में मौजूद नीम और मोरिंग स्कैल्प को डैंड्रफ, खुजली से बचाएगा। वहीं आंवला और करी पत्ता सफेद होने से रोकेगा। साथ ही मेथी दाने बालों को लंबाई मिलेगी और बालों की ग्रोथ होगी। गुड़हल के फूल से बाल मजबूत होते हैं और उनका झड़ना रुकता है। इन सारे गुणों के एक साथ होने से ये तेल बालों के लिए कंप्लीट पैकेज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।