Makeup Tips: काले होठों पर नहीं लग पाती हल्के रंग की लिपस्टिक, इस मेकअप टेक्नीक की लें मदद
- आजकल न्यूड और हल्की लिपस्टिक शेड्स काफी ट्रेंड में हैं। लेकिन अगर आपके होंठ जरा से काले हैं तो ये आपके लिप्स पर बिल्कुल भी अप्लाई नहीं हो पातीं। आज हम आपको इन्हीं को अप्लाई करने की ट्रिक बताने वाले हैं।
मेकअप के अंदर अगर सबसे जरूरी चीज की बात की जाए तो वो है लिपस्टिक। बिना लिपस्टिक के कितना भी अच्छा मेकअप क्यों ना कर लें अधूरा ही लगता है। लिपस्टिक की शेड्स भी फैशन ट्रेंड के साथ बदलती रहती हैं। आजकल लाइट शेड्स, न्यूड कलर और ग्लासी लिप टिंट काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। लेकिन बहुत सी लड़कियां इन्हें ट्राई ही नहीं कर पातीं क्योंकि उनके लिप्स का कलर जरा डार्क होता है। इसकी वजह से कोई भी लाइट शेड उनके लिप्स पर अच्छे से नहीं दिखता। अगर आप भी यही प्रॉब्लम फेस कर रही हैं तो बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपके पिगमेंटेड लिप्स पर भी हल्की से हल्की न्यूड शेड खूब जचेगी।
सबसे पहले लिप्स को हाइड्रेट करना है बेहद जरूरी
पिगमेंटेड लिप्स पर लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले उन्हें हाइड्रेट करना बेहद जरूरी है। कटे-फटे लिप्स पर लिपस्टिक का कलर और ज्यादा दबा हुआ आता है। इसलिए लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले थोड़ा सा वैसलीन, लिप बाम या नारियल का तेल लगा लें। थोड़ी देर अपने लिप्स को मसाज करें इससे लिपस्टिक के लिए एक स्मूथ बेस तैयार हो जाएगा। अब किसी टिश्यू की मदद से एक्स्ट्रा लिप बाम या ऑयल को रिमूव कर लें।
कंसीलर से कंसील करें डार्कनेस
पिगमेंटेड लिप्स पर हुई डार्कनेस की वजह से हल्की न्यूड शेड्स का कलर बिल्कुल भी नहीं दिख पाता। इसलिए सबसे पहले इस डार्कनेस को कंसील करना जरूरी हो जाता है। इसके लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अपने लिप्स पर कंसीलर की मदद से एक लेयर बना लें और अच्छे से उसे ब्लेंड कर लें। इससे आपके लिप्स की डार्कनेस पूरी तरह कवर हो जाएगी।
लिप लाइनर करेगा हेल्प
कंसीलर से लिप्स की डार्कनेस को कंसील करने के बाद अब लिप लाइनर की बारी आती है। जिस भी तरह की लिपस्टिक को आप अप्लाई करने वाली हैं उससे एक शेड डार्क लिप लाइनर का इस्तेमाल करें। लिप लाइनर की मदद से अपने लिप्स को अच्छे से आउटलाइन कर लें। इससे आपकी लिपस्टिक का कलर और ज्यादा निखर कर आएगा। इसके बाद अपनी मनपसंद लिपस्टिक इसके ऊपर से अप्लाई कर लें। अब आप देखेंगी कि आपके पिगमेंटेड लिप्स पर भी हल्के से हल्के रंग की न्यूड लिपस्टिक भी आराम से लग जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।