Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीmakeup tips and tricks no need to buy costly brushes know how to apply eyeshadow without brush

आई मेकअप के लिए ब्रश की नहीं पड़ेगी जरूरत, ट्राई करें ये स्मार्ट हैक्स

Makeup Tips: आई मेकअप करने के लिए महंगे ब्रश खरीदने की जरूरत नहीं बस इन टिप्स की मदद से मिनटों में लगा सकती हैं आईशैडो।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 02:38 PM
share Share
Follow Us on
आई मेकअप के लिए ब्रश की नहीं पड़ेगी जरूरत, ट्राई करें ये स्मार्ट हैक्स

आई मेकअप करने के लिए ब्रश सबसे जरूरी होता है। लेकिन ज्यादातर आईशैडो वगैरह के साथ मिलने वाले ब्रश ठीक तरीके से काम नहीं करते। ऐसे में मार्केट से ब्रश खरीदने पड़ते हैं। लेकिन जब एक या दो बार ही मेकअप करना हो तो कोस्टली ब्रश खरीदना मुश्किल लगता है। ऐसे में ये हैक आपके आई मेकअप को आसान बना सकते हैं और ब्रश की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बिना ब्रश के भी परफेक्ट तरीके से आई मेकअप किया जा सकता है। बस इन चीजों की जरूरत पड़ेगी

टेप

सबसे पहले आंखों के कॉर्नर पर टेप लगा लें। जिससे आपका आई मेकअप बिल्कुल परफेक्ट शेप और साइज में लगे और किसी भी तरह की गड़बड़ ना हो।

कॉटन का टुकड़ा

अब कॉटन के छोटे टुकड़े को लें और आई मेकअप का बेस लगाएं। अगर आप दो से तीन कलर मिक्स करके बेस लगा रही हैं तो इसके लिए दो से तीन टुकड़े कॉटन की ही जरूरत होगी और महंगे ब्रश का खर्चा बच जाएगा।

कॉटन बड्स की लें मदद

आईशैडो लगाने के बाद विंग्ड आईलाइनर ब्राउन शैडो से लगाने का मन है तो बस ईयर बड्स को लेकर हल्के हाथों से आईज के कॉर्नर पर विंग लगाएं।

उंगलियों की पोर से लगाएं शिमर

इसके बाद उंगलियों की पोर पर हल्का सा ग्लिटर या शिमर लेकर आंखों के ऊपर लगाकर दूसरी उंगली की मदद से रब करें। इससे आईशैडो परफेक्ट तरीके से ब्लेंड हो जाएगा और एक दूसरे का कलर चढ़ने का डर भी नहीं होगा। आप अपनी चारों उंगलियों का इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं।

बस सबसे आखिर में साइड में लगे टेप को निकालकर बाहर कर दें। टेप लगाने से विंग बिल्कुल डिफाइन तरीके से लग पाता है और आई को अट्रैक्टिव लुक देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें