बाजार वाले परफ्यूम की महक से आते हैं चक्कर, तो घर पर ही बनाएं ये फूलों का इत्र

  • सभी को दिन भर महकते रहना पसंद होता है। इसके लिए लोग मार्केट से तरह-तरह के परफ्यूम खरीद कर लाते हैं। उनमें ढेर सारे खतरनाक केमिकल्स होते हैं वहीं कई लोगों को तो उनकी खुशबू से ही चक्कर आने लगता है। आज हम आपको घर पर ही ऐसा इत्र बनाना सिखाएंगे जो ना केवल नेचुरल होगा बल्कि उसकी महक भी बहुत प्यारी होगी।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 June 2024 11:34 AM
share Share
Follow Us on

दिन भर महकते रहना भला किसे नहीं पसंद। यह हमारी पर्सनेलिटी को और आकर्षक बनाता है। लेकिन गर्मियों के मौसम में तो कितना भी नहा लो लेकिन कुछ देर में पसीने की बदबू सारा काम बिगाड़ देती है, इसलिए गर्मियों में बिना परफ्यूम के बाहर निकलना भारी पड़ सकता है। लेकिन कई लोगों को बाजार वाले परफ्यूम की स्मेल पसंद नहीं आती। दरअसल यह काफी तेज होती है जिसके चलते कई लोगों के सिर में दर्द होने लगता है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो फिक्र की कोई बात नहीं। आज हम आपके लिए घर पर ही एक भीनी–भीनी खुशबू वाले इत्र बनाने की सरल सी विधि लेकर आए हैं।

बस मोगरे के फूलों से बनेगा यह सौंधी खुशबू वाला इत्र

घर पर ही इत्र बनाने के लिए आप सोच रहे होंगे कि बहुत से तामझाम करने पड़ेंगे। लेकिन हम आपको बता दें कि आपको इसके लिए कोई मशक्कत करने की जरूरत नहीं है। बस अपने घर के पास वाले बगीचे से कुछ मोगरे के फूल बीन लाइए। बगीचा नहीं है तो किसी फूल की दुकान पर जाकर थोड़े से फूल खरीद लीजिए। बस इसके बाद का तरीका तो और भी आसान है।

अब इन सभी मोगरे के फूलों को सुई और धागे की मदद से पिरो लें। कुल मिलाकर आपको मोगरे के फूलों की माला तैयार करनी है। आप चाहें तो बाजार से बनी बनाई माला भी ला सकते हैं। अब एक कांच की बोतल या कोई जार ले लें। ध्यान रहे प्लास्टिक का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना है। इत्र हमेशा कांच की बोतल में ही बनाया जाता है।

अब अपनी मोगरे की माला को कांच की शीशी में लटका दें। ध्यान रखें कि मोगरे के फूल कांच की बोतल की दीवारों से बिलकुल भी न सटें। आप चाहें तो बोतल के ढक्कन से माला को चिपका सकते हैं वरना थोड़ा सा धागा बाहर रहने दें फिर ऊपर से ढक्कन बंद कर दें। दोनों ही तरीकों से मोगरे की माला कांच की बोतल में लटक जाएगी।

अब इस बोतल को दो दिनों के लिए धूप में छोड़ दें। लगभग दो दिनों के बाद आप देखेंगे कि बोतल के किनारों पर इत्र की बूंदे लगी हुई मिलेंगी। अब एक छोटी सी कांच की शीशी में इस इत्र को भरकर रख लें। तो लीजिए तैयार है आपका सौंधी–सौंधी खुशबू वाला इत्र। अब इसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें