Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीknow how to make homemade organic sindoor to get rid of hair fall naturally in hindi

घर पर भी बनाया जा सकता है हर्बल सिंदूर, नेचुरल लुक के साथ हेयर फॉल रखेगा दूर

Tips to make herbal sindoor at home: अगर आप केमिकल वाले सिंदूर के साइड इफेक्ट्स से बचना चाहते हैं तो घर पर ही ऑर्गेनिक सिंदूर बनाकर माथे पर सजा सकते हैं। यह ऑर्गेनिक हर्बल सिंदूर ना सिर्फ बनाना आसान है बल्कि त्वचा के लिए सुरक्षित और जेब के लिए किफायती भी है।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
घर पर भी बनाया जा सकता है हर्बल सिंदूर, नेचुरल लुक के साथ हेयर फॉल रखेगा दूर

माथे पर लगा सिंदूर भारतीय संस्कृति में विवाहित महिलाओं के लिए सौभाग्य और श्रृंगार का प्रतीक माना जाता है। घर पर होने वाले हर तीज-उत्सव, व्रत या फिर शादी पर महिलाएं अपनी मांग में पति के नाम का सिंदूर लगाना बिल्कुल नहीं भूलती हैं। लेकिन आजकल बाजार में मिलने वाले ज्यादातर सिंदूर में केमिकल्स जैसे लेड ऑक्साइड और सल्फेट की मिलावट कर दी जाती है। जो ना सिर्फ त्वचा बल्कि बालों को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं। अगर आप केमिकल वाले सिंदूर के साइड इफेक्ट्स से बचना चाहते हैं तो घर पर ही ऑर्गेनिक सिंदूर बनाकर माथे पर सजा सकते हैं। यह ऑर्गेनिक हर्बल सिंदूर ना सिर्फ बनाना आसान है बल्कि त्वचा के लिए सुरक्षित और जेब के लिए किफायती भी है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं घर बैठे कैसे बनाया जा सकता है ऑर्गेनिक हर्बल सिंदूर।

हर्बल सिंदूर बनाने का पहला तरीका

हल्दी और चूने की मदद से बनाएं सिंदूर

सिंदूर बनाने के लिए सामग्री

-1 चम्मच हल्दी पाउडर

-आधा चम्मच चूना (कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड)

-1-2 चम्मच गुलाब जल

-10-15 गुलाब की पंखुड़ियां

सिंदूर बनाने का तरीका

सिंदूर बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में हल्दी पाउडर और चूना मिलाकर अलग रख लें। इसके बाद गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर उसका पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को मिश्रण के साथ अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद मिश्रण में धीरे-धीरे गुलाब जल डालकर उससे गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। आप देखेंगे कि मिश्रण का रंग पीले से लाल-नारंगी में बदल जाएगा। गहरा लाल रंग पाने के लिए चूने की मात्रा थोड़ी सी बढ़ा सकते हैं। इस पेस्ट को सूखने दें और सूखने पर पाउडर बना लें। इसे कांच या लकड़ी के डिब्बे में स्टोर करके रखें। इस सिंदूर का यूज करने से पहले स्किन पर पैच टेस्ट जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि चूना संवेदनशील त्वचा पर जलन पैदा कर सकता है।

हर्बल सिंदूर बनाने का दूसरा तरीका

हल्दी, नींबू और घी से बनाएं नेचुरल सिंदूर

नेचुरल सिंदूर बनाने के लिए सामग्री

-1 चम्मच हल्दी पाउडर

-1/2 चम्मच खाने वाला चूना

-1 चम्मच घी

-1/2 चम्मच नींबू का रस

नेचुरल सिंदूर बनाने का तरीका

नेचुरल सिंदूर बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में हल्दी और चूना मिलाकर रख लें। अब इसमें घी और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं। मिश्रण का रंग धीरे-धीरे लाल होने लगेगा। जब तक सिंदूर के लिए गाढ़ा पेस्ट बनकर तैयार ना हो जाए इसे मिलाते रहें। इसके बाद इसे 2-3 घंटे सूखने दें। सूखने के बाद पाउडर बनाकर स्टोर करें। यह स्किन और बालों के लिए सुरक्षित है।

लिक्विड ऑर्गेनिक सिंदूर

लिक्विड ऑर्गेनिक सिंदूर बनाने के लिए सामग्री

-1 चम्मच हल्दी पाउडर

-1/2 चम्मच चूना

-2 चम्मच तिल का तेल

-1 चम्मच गुलाब जल

लिक्विड ऑर्गेनिक सिंदूर बनाने का तरीका

लिक्विड ऑर्गेनिक सिंदूर बनाने के लिए सबसे पहले हल्दी और चूना मिलाने के बाद तिल का तेल डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद गुलाब जल मिलाकर मिश्रण को पतला करके लिक्विड जैसा बना लें। अब इसे एक छोटी शीशी में स्टोर करके रखें और जरूरत पड़ने पर उपयोग से पहले हिलाकर यूज करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें