जया किशोरी के चमकते चेहरे का राज है इतना साधारण सा फेस पैक
चेहरे की डलनेस और दाग-धब्बों से परेशान हैं तो जया किशोरी की तरह फ्लॉलेस और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लगाएं ये फेस पैक।
जया किशोरी की मोटिवेशनल बातें तो हर किसी को मोटिवेट करती हैं। साथ ही लाइफ को सही तरीके से जीने के लिए भी प्रेरणा देती है। लेकिन जया किशोरी की बातें ही नहीं बल्कि उनकी चमकते चेहरे पर भी अक्सर लोगों का ध्यान चला जाता है। ऐसे में मन में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर वो क्या करती हैं जिससे उनका चेहरा इतना ग्लो करता है। जया किशोरी ने खुद ही अपने चमकते चेहरे का सीक्रेट लोगों के साथ शेयर किया और बताया कि क्या है उनका स्किन केयर रूटीन।
जया किशोरी चेहरे पर लगाती हैं बेसन का फेस पैक
जया किशोरी ने एक पॉडकास्ट में खुद ही बताया कि वो चेहरे पर बेसन का फेस पैक लगाती हैं। उनका ये स्किन केयर वाला पॉडकास्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वो बताती है कि रोजाना चेहरे पर दही और बेसन को मिलाकर लगाती हैं।
जया किशोरी का स्किन केयर रूटीन है खास
जया किशोरी बताती हैं कि बचपन से वो दो चम्मच दही, बेसन और एक चुटकी हल्दी को मिलाकर फेस पैक बनाती हैं। साथ ही इस फेस पैक को रोजाना रात को सोने से पहले लगाती हैं और मुंह धोकर सोती हैं। इससे चेहरे पर सारी गंदगी और डर्ट निकल जाती हैं। फेस पैक को हटाने के बाद बस चेहरे पर अच्छे से मॉइश्चराइज करती है और मॉइश्चराइजर लगाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।