गर्मी में आम के पत्तों से निखारेगा रंग, कई समस्याओं से निपटने के लिए इस तरह करें यूज

गर्मी के मौसम में स्किन का ख्याल रखने के लिए आप आम के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे पर आम के पत्ते अलग-अलग तरह से लगाए जा सकता है। यहां सीखिए स्किन प्रॉब्लम से निपटने के लिए कैसे यूज करें आम के पत्ते-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी में आम के पत्तों से निखारेगा रंग, कई समस्याओं से निपटने के लिए इस तरह करें यूज

महिलाएं साफ-सुथरी त्वचा पाना चाहती हैं। हालांकि, गर्मी में इस तरह की बेदाग स्किन के लिए स्किन की सही देखभाल करनी पड़ती है। अगर इस मौसम में स्किन को लेकर लापरवाही बरती जाए तो कई समस्याएं हो सकती हैं। दरअसल, गर्मियों में लू या गर्म हवा से टैनिंग की दिक्कत हो सकती है। वहीं चेहरे पर हर समय पसीना आने की वजह से स्किन पर मुहांसे भी हो सकते हैं। ऐसे में आम की पत्तियां आपके काम आ सकती हैं। गर्मियों में बड़े शौक से खाए जाने वाले आम के पत्ते स्किन के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। इसका इस्तेमाल चेहरे पर कई तरीकों से किया जा सकता है। यहां सीखिए स्किन केयर में कैसे शामिल करें आम के पत्ते।

फेस मास्क की तरह लगाएं

आम के पत्तों का इस्तेमाल चेहरे पर करने के लिए सबसे पहले 4-5 ताजे आम के पत्ते लें और थोड़े पानी के साथ मिलाकर उनका पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट में दही मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

टोनर की तरह लगाएं

आम के पत्तों का इस्तेमाल प्राकृतिक टोनर के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए 4-5 ताजे आम के पत्ते लें और उन्हें 2-3 कप पानी में उबालें। अब पानी को छान लें और ठंडा करें। फिर दाग-धब्बों को कम करने के लिए इसे टोनर की तरह इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन की रंगत में भी सुधार होगा।

पाउडर से बनाएं फेस पैक

आम के पत्तों का पाउडर बनाकर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आम के पत्तों को सुखाकर पीस लें और पाउडर बना लें। फिर पाउडर को दही या गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

ये भी पढ़ें:क्या है 5 स्टेप कोरियन स्किन केयर, शीशे सी चमकती त्वचा पाने के लिए जरूर जानें
ये भी पढ़ें:सेंसिटिव स्किन पर कभी न लगाएं ये 5 चीजें, बुरी तरह डैमेज हो सकती है त्वचा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें