Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीhow to use alum for skincare anti tanning homemade facial

महंगा फेशियल भूल जाएंगी जब लगाएंगी चेहरे पर ये पैक, टैनिंग दूर करके लाएगा रंगत में निखार

  • चेहरे पर रौनक नहीं है तो फटाफट घर पर फिटकरी का पैक लगा सकती हैं। यह आपकी स्किन की डलनेस को दूर करेगा, बैक्टीरिया मारेगा, टाइटनिंग लाएगा और रौनक भी। इसे कैसे बनाना है, यहां सीखें।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
महंगा फेशियल भूल जाएंगी जब लगाएंगी चेहरे पर ये पैक, टैनिंग दूर करके लाएगा रंगत में निखार

चेहरे पर महंगे फेशियल कई बार उतना असर नहीं करते हैं जितना घर में रखी नैचुरल चीजें। इनके इस्तेमाल से आपका पैसा तो बचता ही है साथ ही स्किन केमिकल्स से बच जाती है। स्किन केयर में फिटकरी काफी उपयोगी है। यह पोर्स को टाइट करती है, टैनिंग दूर करती है, ऐंटी बैक्टीरियल होती है तो एक्ने से भी बचाती है। वहीं कई लोग दावा करते हैं कि इससे त्वचा का रंग गोरा भी होता है।

फेशियल का सस्ता ऑप्शन है फिटकरी

फिटकरी एस्ट्रिंजेंट है, यानी यह स्किन को सिकोड़ती है। इसे लगाने से कुछ वक्त के लिए आपके रोमछिद्रों का साइज कम हो सकता है। इसलिए अगर आप किसी फंक्शन में जाने वाले हैं और ज्यादा समय नहीं है तो थोड़ी सी फिटकरी लेकर इसमें गुलाबजल और ऐलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे स्किन पर लगाकर छोड़ दें और चेहरा धो लें। आपको तुरंत फर्क समझ आएगा। इस पैक को लगाने से चेहरे पर निखार भी आता है। ध्यान रखें कि इसे रोजाना नहीं लगाना है। कहीं जाने से पहले फेशियल जैसा इफेक्ट लाने के लिए इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

जलन और बैक्टीरिया दूर करे

अगर शेविंग के बाद रेजर से जलन हो रही है तो फिटकरी के ब्लॉक को डायरेक्टली लगा सकते हैं। अंडरआर्म्स में बदबू वाले बैक्टीरिया खत्म करने के लिए गीली फिटकरी लगाई जा सकती है।

घर पर बनाएं टोनर

अगर आप घर पर टोनर बनाना चाहती हैं तो फिटकरी पाउडर को गुलाबजल में घोल लें। इसे एक स्प्रे वाली बॉटल में भर लें और टोनर की जगह इस्तेमाल करें।

नोट: चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले अपनी स्किन पर टेस्ट करके देख लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।