Makeup Tips: बारिश के मौसम में शादी अटेंड करनी है तो इस ट्रिक से शुरू करें मेकअप, चिपचिपे मौसम का नहीं होगा असर
Makeup Tips: बारिश की चिपचिपी गर्मी में फाउंडेशन लगाते ही बहने लगता है तो इस ट्रिक के साथ शुरू करें मेकअप। चेहरे पर पूरा मेकअप टिका रहेगा और ग्लो भी दिखेगा।
शादी का सीजन चल रहा है लेकिन दुल्हन से लेकर दुल्हन की सहेली का मेकअप पसीने की वजह से खराब हो जा रहा है। अगर आपको शादी अटेंड करनी है और चिंता सता रही कि चिपचिपी गर्मी कहीं सारा मेकअप ना खराब कर दे तो इस एक ट्रिक को फॉलो कर लें। जो चिपचिपी गर्मी से आपके मेकअप को बचाने में मदद करेगी।
दरअसल, चिपचिपी गर्मी में ऑयल ग्लैंड्स एक्टिव ज्यादा होते हैं। जिसकी वजह से चेहरे की स्किन पर पसीने से ज्यादा ऑयल निकलने लगता है। जो मेकअप के बाद भी चेहरे को डल दिखाता है। ऐसे में मेकअप शुरू करने के पहले ही इन ट्रिक्स को फॉलो कर लें।
मेकअप से पहले स्किन को करें तैयार
मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से वॉश करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाया जाता है। लेकिन इस स्टेप को मॉइश्चराइजर लगाने के पहले ही ट्राई करें। फिटकरी के एक बड़े प्लेन चौकोर टुकड़े को लें। जिससे चोट लगने का डर ना हो। अब इस टुकड़े को किसी रुमाल या कपड़े पर लपेट लें। बस चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद कपड़े में लपेटी फिटकरी को पानी में डुबोकर गीला कर लें। और चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें। करीब दो से पांच मिनट तक मसाज करें।
फिटकरी लगाने से स्किन पर क्या होगा असर
चेहरे पर फिटकरी की मसाज करने से स्किन बिल्कुल ड्राई हो जाएगी और ह्यूमिडिटी की वजह से निकलने वाले पसीने से मेकअप टिका रहेगा और ग्लो बना रहेगा।
किन लोगों को चेहरे पर नहीं लगानी चाहिए फिटकरी
फिटकरी को चेहरे पर अप्लाई करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
जिन लोगों के चेहरे पर बहुत ज्यादा एक्ने या पिंपल रहते हैं। उन्हें फिटकरी को सीधे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए
या फिर, जिन लोगों की स्किन बहुत ज्यादा सेंसेटिव है। उन्हें इस ट्रिक को भूलकर भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। नहीं स्किन प्रॉब्लम बढ़ सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।