Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीhow to remove fine lines wrinkles from neck skin effective home remedies

गर्दन पर दिखने लगी हैं लाइंस और झुर्रियां तो इन 2 फलों के पेस्ट से स्किन होगी सॉफ्ट

Home remedies to remove wrinkle from neck: गर्दन की स्किन पर झुर्रियां और लाइंस दिखने लगी हैं तो दूर करने के लिए इन दो फलों के पेस्ट को लगाएं। इससे स्किन को पोषण मिलेगा और स्किन पर दिख रहीं लाइंस कम होंगी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
गर्दन पर दिखने लगी हैं लाइंस और झुर्रियां तो इन 2 फलों के पेस्ट से स्किन होगी सॉफ्ट

चेहरे के साथ ही गर्दन की स्किन का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। यहां की स्किन पर कई तरह की चीजों का असर होता है। जिसकी वजह से स्किन काफी पतली या फिर फैट की वजह से मोटी हो जाती है और लाइन दिखने लगती है। कई बार गर्दन की स्किन पतली होने की वजह से झुर्रियां नजर आने लगती है। गर्दन की स्किन पर दिख रहीं लाइंस को कम करने के लिए आप इन दो फलों के पेस्ट को लगाएं। जो नेक स्किन पर दिख रही लाइन को कम करने में मदद करेंगे।

लगाएं पाइनएप्पल का पेस्ट

पाइनएप्पल यानी अनानास में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिंस काफी ज्यादा होते हैं। शरीर में जमा हो रहे फैट को ये खत्म करने में मदद करता है और प्रोटीन को तोड़कर आसानी से पचाता है। अगर गर्दन पर फैट का डिपोजिट ज्यादा हो रहा है तो कई बार स्किन पतली या फिर बहुत मोटी हो जाती है। जिससे स्किन पर लाइन दिखने लगती है। पाइनएप्पल स्किन के अंदर हो रही दिक्कत को खत्म कर कोलेजन को बूस्ट करता है। जिससे स्किन में लचीलापन बढ़ता है और गर्दन पर दिख रही झुर्रियां भी कम होती है। पाइनएप्पल का पेस्ट बनाकर गर्दन की स्किन पर लगाएं और पांच से दस मिनट के लिए छोड़ दें। फिर सादे पानी से धो लें।

एवाकॉडो से भी स्किन होगी नरिश

एवाकॉडो का पेस्ट बनाकर गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट तक अपवॉर्ड पोजीशन में हल्के हाथ से मसाज करें। ऐसा करने से स्किन में हो रही ढीलापन खत्म होता है। एवाकॉडो में विटामिन ए, ई, डी और फैटी एसिड होता है जो स्किन को ग्लो देने के साथ ही हेल्दी बनाने में मदद करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।