बड़ी हो रही बच्ची के हेयर रिमूव के लिए कौन सा तरीका होगा सही, एक्सपर्ट ने दिया जवाब
हम सबके पास ढेरों सवाल होते हैं, बस नहीं होता जवाब पाने का विश्वसनीय स्रोत। इस कॉलम के जरिये हम एक्सपर्ट की मदद से आपके ऐसे ही सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे। इस बार सौंदर्य विशेषज्ञ देंगी आपके सवालों केजवाब। हमारी एक्सपर्ट हैं, गुंजन तनेजा
हम अपनी सुंदरता को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। और, अक्सर दूसरी महिलाओं को देखकर खुद के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट चुनते हैं। कारण हैं सही गाइडेंस का ना होना, हमें किसी ऐसे ब्यूटी एक्सपर्ट की जरूरत होती है जो हमारे मन में आने वाले कुछ सवालों के जवाब दे सके। जैसे कि पार्लर में थ्रेडिंग करवाने जाए तो कैसे जानें कौन से चेहरे पर कौन सी शेप की थ्रेडिंग अच्छी लगती है। अगर आपके मन में ऐसी कुछ सवाल हैं तो जान लें एक्सपर्ट के ये जवाब, जो आपके मन में आ रही उलझन को सुलझा सकते हैं।
किस आकार का आईब्रो मेरे चेहरे पर फबेगा, मुझे इसका बिल्कुल अंदाजा नहीं है। पार्लर में आईब्रो बनवाते वक्त ब्यूटीशियन को किस तरह का दिशा-निर्देश देना चाहिए ताकि मेरे चेहरे की खूबसूरती निखरे, कृपया बताएं। आईब्रो और चेहरे के आकार के कनेक्शन के बारे में भी बताएं?
-अनुपम आनंद, बोकारो
आईब्रो का आकार आपके चेहरे के आकार पर निर्भर करता है। आईब्रो को सही शेप देकर चेहरे को ओवल आकार देने की कोशिश की जाती है। चेहरे का ओवल आकार एक आदर्श आकार होता है। आईब्रो कभी भी बहुत तीखी न बनवाएं। थोड़ी-सी सॉफ्ट कव्र्स बनवाएं ताकि चेहरा प्राकृतिक और खूबसूरत लगे। अगर आपका चेहरा लंबा है, तो सीधी और लंबी आईब्रोज आपके लिए बेहतरीन चुनाव होगी। यह शेप आपके चेहरे की लंबाई को कम करके दिखाती है, जिससे आपका चेहरा अधिक संतुलित और आकर्षक लगता है। अगर आपका चेहरा गोल है, तो आपके लिए थोड़ी ऊंची और धनुषाकार आईब्रोज मुफीद हैं। इस तरह की आईब्रोज आपके चेहरे को लंबा और पतला दिखाने का काम करती हैं। अंडाकार चेहरा, जिसे चेहरे का आदर्श आकार कहा जाता है, पर सभी प्रकार की आईब्रोज खूबसूरती से फबती हैं। चाहे आपकी आईब्रो सीधी हो, धनुषाकार या गोलाकार, हर स्टाइल इस चेहरे की खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है। चौकोर चेहरे वालों के जबड़े मजबूत और माथा चौड़ा होता है। ऐसे चेहरों पर गोल या धनुषाकार आईब्रोज खूब जचती हैं, ये आईब्रोज चेहरे की मजबूती को थोड़ा हल्का दिखाकर चेहरे को नरम और आकर्षक बनाती हैं। इन दिनों आईब्रो मैपिंग भी चलन में है। इसकी मदद से आप अपने चेहरे के आकार के मुताबिक परफेक्ट आकार की आईब्रो बनवा सकती हैं।
• मेरी बेटी 11 साल की है। उसके शरीर और चेहरे पर अनचाहे बाल अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। इस उम्र में अनचाहे बालों को कम करने का सबसे प्रभावी तरीका क्या है? या फिर मुझे इन्हें अभी इसी तरह छोड़ देना चाहिए?
-प्रज्ञा तिवारी, वाराणसी
पीरियड शुरू होने के बाद हार्मोनल बदलावों के कारण शरीर में कई तरह के परिवर्तन नजर आने लगते हैं। हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में अनचाहे बालों की संख्या में वृद्धि इन्हीं बदलावों का हिस्सा है। यह पूरी तरह से सामान्य है और इसे बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। बच्चा अगर इन अनचाहे बालों को लेकर परेशान नहीं हो रहा है, तो आपको भी इस विषय में लगातार बात या टीका-टिप्पणी करके उसे इस बारे में असहज नहीं करना चाहिए। अनचाहे बालों से छुटकारा पाने में लेजर ट्रीटमेंट सबसे प्रभावी होता है। पर, मेरी सलाह होगी कि यह ट्रीटमेंट 18 साल से पहले नहीं लेना चाहिए। घरेलू नुस्खों की मदद से भी इन बालों से छुटकारा पाया जा सकता है। बेसन और सरसों तेल के मिश्रण का लेप बनाकर उसे त्वचा पर लगाएं और फिर हल्के हाथों से मालिश करें। नियमित रूप से ऐसा करने से अनचाहे बालों से छुटकारा मिलेगा। पर, इस प्रकिया से बेहद मुलायम बालों से छुटकारा तो मिल जाता है, पर जरा भी मजबूत बाल हों, तो घाव होने की आशंका रहती है। बच्ची अगर अपने इन बालों को लेकर असहज नहीं है, तो अभी फिलहाल इसे यूं ही छोड़ दें। इस बारे में उससे बात भी न करें। 14 साल की उम्र से आप वैक्सिंग की मदद से इन बालों से छुटकारा दिलवा सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।