Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीhow to make permanent hair dye at home for grey hair

सफेद बालों को बार-बार कलर करने से हो गए हैं परेशान तो लगाएं ये नेचुरल हेयर डाई, हो जाएंगे गायब

Natural Hair Colour At Home: सफेद बालों को छिपाने के लिए बार-बार कलर लगाते हैं तो अब लगाएं ये घर में बना नेचुरल हेयर कलर या डाई। कुछ ही दिनों में सफेद बाल दिखना बंद हो जाएंगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 04:56 PM
share Share

सफेद बालों की समस्या इन दिनों काफी ज्यादा कॉमन है। कम उम्र में या कहिए 20 की उम्र से ही लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं। इन सफेद बालों को कवर करने के लिए हेयर कलर का इस्तेमाल बालों को और भी ज्यादा सफेद बना देता है। अगर आप भी बालों में बार-बार हेयर कलर लगाकर परेशान हो गए हैं तो अब इस नेचुरल डाई को लगाएं। जो ना केवल आपके सफेद बालों को छिपाने का काम करेगा बल्कि नए बालों को सफेद होने से भी बचाएगा। जानें कैसे बनाएं घर में नेचुरल हेयर डाई या हेयर कलर।

घर में बनाएं नेचुरल हेयर डाई या हेयर कलर

कलौंजी के बीज तीन से चार चम्मच

आंवला पाउडर एक चम्मच

भृंगराज पाउडर एक चम्मच

नारियल का तेल

ऐसे बनाएं पर्मानेंट हेयर कलर

-सबसे पहले किसी बर्तन में नारियल का तेल लें और उसमे कलौंजी के बीजों को डालकर तब तक भून लें।

-अब इन कलौंजी के बीजों का पेस्ट तैयार कर लें।

-इस पेस्ट में आंवला पाउडर और भृंगराज पाउडर को बराबर मात्रा में मिला लें।

-नारियल का तेल इस पेस्ट को बनाने में मदद करेगा।

-बस तैयार है नेचुरल हेयर डाई या हेयर कलर। इस हेयर कलर को सफेद बालों के साथ ही पूरी स्कैल्प पर लगाएं। दो से तीन घंटे बाद बालों को धो लें।

-सप्ताह में कम से कम दो से तीन बार इस नेचुरल हेयर कलर को लगाने से सफेद बाल दिखने कम हो जाएंगे।

-इसके साथ ही नए बालों का सफेद होना भी बंद हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें