केमिकल फ्री डियोडरेंट घर में बनाना है बिल्कुल आसान, जान लें तरीका
Diy Hack To Make Deodorant: गर्मियां शुरू होते ही के पसीने की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है और साथ ही बदबू बेहाल कर देती है। ऐसे में केमिकल वाले डियोडरेंट से स्किन को बचाना चाहते हैं तो घर में ये केमिकल फ्री नेचुरल डियो बनाने का तरीका जान लें। जो पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाएगा।

गर्मियां शुरू हो रही हैं और साथ ही शुरू हो जाएगी पसीने की प्रॉब्लम। काफी सारे लोग पसीने की बदबू से परेशान रहते हैं। इस बदबू को दूर भगाने के लिए ढेर सारे डियोडरेंट, परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। कई बार स्किन पर लगाने वाले डियो के केमिकल की वजह से रैशेज और दाने से हो जाते हैं। डियो, परफ्यूम की इन सारी समस्या से छुटकारा पाने का आसान तरीका है होममेड डियोडरेंट। जिसे बनाना बहुत आसान है। जान लें तरीका।
होममेड डियोडरेंट बनाने का तरीका
दो चम्मच आरारोट पाउडर लें और उसमे दो चम्मच कोकोनट ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसमे एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें। साथ में कुछ बूंद एसेंशियल ऑयल की मिला दें। कुछ बूद को मिलाते ही मिक्सचर में बबल उठने लगेंगे। बस तैयार है नेचुरल बॉडी डियोडरेंट, जो आपके पसीने की बदबू को रोकने में मदद करेगा।
कैसे लगाएं
तैयार होममेड बॉडी डियोडरेंट को रोजाना नहाने के बाद अच्छी तरह से ड्राई आर्मपिट में लगा लें। गर्मियों में बॉडी से आने वाली ओडोर को दूर करने में ये मदद करेगा। पसीना एसिडिक होता है और आरारोट मॉइश्चर को सोखने में मदद करता है। वहीं नारियल का तेल स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करेगा। जबकि बेकिंग सोडा ओडोर को न्यूट्रिलाइज करता है। जिसकी वजह से पसीने की बदबू से छुटकारा मिलता है। तो गर्मियां शुरू होने के साथ ही इस तरह का मिक्सचर बनाकर रख लें। ये आपकी स्किन को हार्मफुल केमिकल से बचाने में मदद करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।