Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीhow to make hair straight without hair straightener

त्योहरों पर सीधे बाल आते हैं पसंद, तो इस बार बिना स्ट्रेटनर के यूं करें स्ट्रेट

  • ज्यादातर लड़कियों को स्ट्रेट हेयर पसंद होते हैं। लेकिन हर बार पार्लर पर हेयर स्ट्रेट करवाने जाना जेब पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में यहां जानिए बिना मशीन के कैसे करें बाल स्ट्रेट-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 02:42 PM
share Share

फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है और इस दौरान हर कोई सज संवरकर रहना पसंद करते हैं। बात करें महिलाओं की तो वह त्योहार से पहले ही खूब अच्छे से तैयार होना शुरू कर देती हैं। इस दौरान हेयर स्टाइल कैसा हो इसे लेकर कंफ्यूजन होती है। अगर आपको भी बालों के लेकर हमेशा सवाल रहता है कि कैसा हेयरस्टाइल करें तो आप स्ट्रेट बाल कर सकती हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल हर आउटफिट के साथ अच्छा लगता है। वहीं महिलाओं को स्ट्रेट बाल भी काफी पसंद होते हैं। इसके लिए वो काफी महंगे ट्रीटमेंट भी लेती हैं। हालांकि, इसकी वजह से डैमेज और हो जाता है। इन केमिकल्स से बालों का स्कैल्प कमजोर हो जाते हैं और हेयर प्रॉब्लम शुरू हो जाती हैं। यहां हम बता रहे हैं बिना स्ट्रेटनर के बाल स्ट्रेट करने का तरीका।

मास्क आएगा काम

अगर आप बालों को बिना हीट के स्ट्रेट करना चाहते हैं तो हेयर मास्क लगाएं। इसे बनाने के लिए बासी चावल को अच्छी तरह से मथकर पेस्ट बना लें। फिर इसमें अंडे का सफेद भाग मिलाएं। अब इसमें जैतून का तेल और कोकोनट ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर बालों को अच्छे से शैंपू करके धो लें और हेयर पैक को लगाएं।

इस तरह करें बिना मशीन के बाल स्ट्रेट

आपको अपने बालों से पानी निकालने के लिए बस एक माइक्रोफाइबर तौलिया, चौड़े दांतों वाली कंघी की जरूरत है। इसके लिए अपने बालों को हल्के शैम्पू और कंडीशनर से धोने के बाद अपने बालों को माइक्रोफाइबर तौलिये से पोंछकर सुखा लें। इस दौरान अपने बालों को पोंछें, मोड़ें या कंघी न करे। बालों से अतिरिक्त पानी निकालने के लिए बस तौलिये को नीचे दबाएं। फिर चौड़े दांतों वाली कंघी से बालों के छोटे-छोटे हिस्से को लें और थोड़ा खींचें। इस तकनीक से अपने बालों की पूरी लंबाई में कंघी करें। आपके बाल सूखने के बाद सीधे दिखने लगेंगे।

एलोवेरा का करें इस्तेमाल

एलोवेरा बालों के लिए फायदेमंद होता है। इससे आपके बालों को मुलायम और सिल्की बनाए रखने में मदद मिलती है। यह बालों में लगने के बाद अच्छी तरह से होयर मॉइस्चराइज करता है, जिससे फ्रिजी या वेवी होने का चांस कम हो जाता है। इसके लिए आधा कप गरम तेल और आधा कप एलोवेरा मिला लें फिर इस पैक को अपने बालों में लगाएं। 30-40 मिनट बाद बालों को धोएं।

ये भी पढ़ें:स्किन के लिए फायदेमंद है सदाबहार फूल, जानिए इससे कैसे बनाएं फेस पैक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें