Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीhow to make anti hair fall shampoo at home use leftover bath soap for best result

बचे हुए साबुन से बनाएं घर में एंटी हेयर फॉल शैंपू,मिनटों में होगा तैयार

Homemade Shampoo For Hair Growth: बालों के टूटकर गिरने और झड़ने से परेशान हैं तो घर में बचे साबुनों के साथ इन नेचुरल इंग्रीडिएंट्स को मिक्स कर बनाएं एंटी हेयर फॉल शैंपू।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on

बाथरूम में नहाने का साबुन तो जरूर बच जाता होगा। जिसे ज्यादातर लोग फेंक देते हैं। लेकिन इन बचे साबुनों की मदद से आप बढ़िया शैंपू घर में ही तैयार कर सकते हैं। सबसे खास बात कि ये आपके बालों को ग्रोथ देने और झड़ने से रोकने में भी मदद करेगा। बालों के टूटने-झड़ने से परेशान ज्यादातर लोग हर दिन शैंपू बदल रहते हैं। लेकिन घर में ही बड़े ही आसानी से कुछ ही मिनटों में एंटी हेयर फॉल शैंपू तैयार किया जा सकता है। सबसे खास बात कि इससे बालों पर जमा डर्ट और ऑयल की लेयर भी साफ हो जाएगी। तो चलिए जानें बचे साबुन से घर में ही शैंपू बनाने का तरीका।

बचे हुए साबुनों से बनाएं होममेड शैंपू

बालों को टूटने और झड़ने से बचाने के लिए घर में ही बचे साबुनों के साथ इन चीजों को मिक्स करके शैंपू बनाया जा सकता है। शैंपू बनाने के लिए चाहिए-

15 ग्राम रीठा

15 ग्राम शिकाकाई

5 ग्राम रोजमेरी लीव्स

550 मिली पानी

10 ग्राम साबुन

किसी बर्तन में 550 मिली पानी लेकर उसमे 15 ग्राम रीठा, 15 ग्राम शिकाकाई, 5 ग्राम सूखे रोजमेरी के पत्ते और 10 ग्राम साबुन डालें। ध्यान रहे कि इन सारी चीजों को डालते वक्त हाथ में ग्लव्स पहन लें। जिससे किसी भी तरह के बैक्टीरिया ना पनपें। अब इन सारी चीजों को तब तक उबालें जब तक कि ये 150 मिली ना बचे। रीठा और शिकाकाई को हाथों की मदद से अच्छी तरह से मैश करते हुए स्ट्रेनर से छान लें। बस तैयार है सही पीएच लेवल वाला होममेड शैंपू। जिसमे साबुन की वजह से परफेक्ट झाग बनता है और आपके बालों को साफ करने में मदद करेगा।

कैसे लगाएं ये होममेड शैंपू

होममेड शैंपू लगाने के लिए सप्ताह में दो बार बालों में ये शैंपू लगाएं और अच्छी तरह से वाश करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें