Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीhow to get rid of dark circles puffiness fine lines around eyes skin apply homemade under eye cream

आंखों की स्किन के पास दिखने लगा है कालापन तो लगाएं ये अंडर आई क्रीम

Homemade Under Eye Cream For Dark Circle: डार्क सर्कल और आंखों के आसपास बन रहे आई बैग से परेशान हैं तो ये अंडर आई क्रीम बनाकर लगा लें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
आंखों की स्किन के पास दिखने लगा है कालापन तो लगाएं ये अंडर आई क्रीम

आंख के आसपास की स्किन बाकी चेहरे की स्किन के मुकाबले सॉफ्ट और नाजुक होती है। जिसकी वजह से इस एरिया पर जल्दी झुर्रियां पड़ने लगती हैं। काफी सारे लोगों को डार्क सर्कल की भी समस्या हो जाती है। आंखों की नाजुक स्किन को अगर रिंकल फ्री और डार्क सर्कल फ्री रखना चाहती हैं तो इस आई पैक को लगा लें।

डार्क सर्कल दूर करने के लिए बना लें अंडर आई क्रीम

एक चम्मच पेट्रोलियम जेली

आधा चम्मच कैस्टर ऑयल

विटामिन ई की 2 कैप्सूल

आधा चम्मच कॉफी

अंडर आई क्रीम बनाने के लिए किसी कांच के बाउल में एक चम्मच पेट्रोलियम जेली लें और उसमे कैस्टर ऑयल, विटामिन ई की दो कैप्सूल को काटकर ऑयल निकालकर मिक्स कर लें। साथ ही थोड़ी सी कॉफी भी डाल लें। सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर आंखों के नीचे-ऊपर और चारों तरफ लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर ठंडे पानी से धो लें।

अंडर आई क्रीम है असरदार

वैसलीन और विटामिन ई जैसी चीजों के साथ बनी ये अंडर आई क्रीम आंखों के आसपास की स्किन को नरिश करेगी। साथ ही पेट्रोलियम जेली आंखों के पास की स्किन को नाजुक होने और पतला होने से रोकेगी। रोजाना लगभग 15 दिन तक इस अंडर आई क्रीम को लगाएं और कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें