Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीhow to get rid of bad smell coming from hair after getting wet in rain monsoon hair care tips

Hair Care Tips: बारिश में भीगने से बालों में आने लगती है बदबू, इन घरेलू नुस्खों को करें ट्राई

  • बरसात के मौसम में बालों की सेहत पर भी काफी असर पड़ता है। थोड़ा सा बारिश में भीगने से ही उनमें अजीब तरह ही बदबू और चिपचिपापन देखने को मिलता है। आज हम आपको कुछ आसान से घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जिनकी मदद से आपके बालों की ये सारी दिक्कतें ठीक हो जाएंगी।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 01:35 PM
share Share

बरसात के मौसम में बालों से जुड़ी समस्या होना आम बात है। बारिश के बाद होने वाली चिपचिपी गर्मी में या बारिश के पानी में भीगने से बालों के स्कैल्प से अजीब तरह की महक आने लगती है। इसे हटाने की कितनी भी कोशिश क्यों ना कर लें लेकिन यह बालों में बनी ही रहती है। अगर आप भी बारिश में बाल भीगने के बाद आने वाली बदबू से परेशान हैं तो आज हम आपकी इसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन लेकर आए हैं। यहां कुछ आसान नुस्खे बताए गए हैं जिनके इस्तेमाल से आपके बाल हेल्दी भी होंगे साथ ही साथ उनसे आने वाली बदबू की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।

दही और दालचीनी है बेहद असरदार

बारिश के मौसम में बालों से आने वाली बदबू को दूर करने में दही और दालचीनी बहुत ही असरदार हैं। दही और दालचीनी को मिलाकर बनाया गया मास्क लगाने से बालों का चिपचिपापन दूर होगा और इससे स्कैल्प से आने वाली बदबू भी दूर होगी। दही और दालचीनी का मास्क तैयार करने के लिए सबसे पहले एक छोटी कटोरी भरकर दही ले लें और उसमें एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिला लें। इन दोनों को मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को बालों पर अच्छी लगा लें। जब ये सूख जाए तब बालों को अच्छी तरह धो लें।

नींबू के रस से दूर होगी बालों की बदबू

नींबू का इस्तेमाल कई स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। बालों के लिए भी नींबू का रस काफी फायदेमंद है। नींबू के रस में एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो बालों की बदबू को दूर करने में मदद करती हैं। बालों से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए एक कप गर्म पानी में दो चम्मच नींबू का रस मिला लें। अब इस पानी को अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं। कुछ देर बाद माइल्ड शैंपू की मदद से बालों को वॉश कर लें। सप्ताह में काम से कम एक बार ऐसा करने से बालों से आने वाली बदबू दूर होती है।

एप्पल साइडर विनेगर भी है फायदेमंद

बारिश के मौसम में बालों से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए सेब से बने सिरके यानी एप्पल साइडर विनेगर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एप्पल साइडर विनेगर स्कैल्प पर नमी की वजह से पनप रहे बैक्टीरिया को खत्म करता है और बालों की बदबू को दूर करता है। इससे बाल चमकदार और मजबूत भी बनते हैं। बालों की बदबू को दूर करने के लिए दो कप पानी में एप्पल विनेगर को मिक्स करें और इससे बालों को अच्छी तरह धुलें।

इस तरह रखें बालों का ध्यान

बारिश के मौसम में बालों की समस्या सबसे आम होती है, जरा सी लापरवाही से बाल टूटने लगते हैं, बालों से अजीब महक आने लगती है। इसलिए बारिश के मौसम में बालों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। बारिश के मौसम में आपके बाल ना टूटे और बालों से बदबू ना आए इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने बालों को हमेशा सूखा रखें। जब भी बोल धोएं, पूरी तरह से सूखने के बाद ही उन्हें बांधे। अगर बारिश में आपके बाल भीग जाए तो बालों को अच्छे से शैंपू और कंडीशनर करने के बाद उन्हें अच्छे से सुखाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें