करवा चौथ से पहले बालों को कलर करना चाहती हैं तो लगाएं ये नेचुरल हेयर कलर
Homemade Hair Colour: बालों को बिना नुकसान पहुंचाए नेचुरली ब्राउन रेड करना चाहती हैं तो लगाएं ये होममेड हेयर कलर।
बालों को कलर करने का शौक आजकल यंग जनरेशन को काफी ज्यादा रहता है। लेकिन केमिकल वाले हेयर कलर करने से बाल जल्दी खराब होने लगते हैं और उनका असली रंग भी खत्म हो जाता है। बालों को कलर करने का शौक है तो नेचुरल तरीके से बने इस होममेड हेयर कलर को लगाकर देखें। इससे बालों को खूबसूरत कलर मिलेगा और बाल भी मजबूत, सिल्की बनेंगे। जानें घर में नेचुरल कलर बनाने की विधि।
करवा चौथ नजदीक आ रहा है। अगर आप अपने बालों के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इस होममेड हेयर कलर को बनाकर दो से तीन बार बालों में लगा लें। ये बालों को ब्लैक से रेड कलर देने में मदद करेगा।
कैसे बनाएं होममेड हेयर कलर
घर में प्राकृतिक इंग्रीडिएंट्स से हेयर कलर बनाना बहुत आसान है। बस इन चीजों की जरूरत पड़ेगी।
ताजे या बासी गुड़हल के फूल
एक चुकंदर
कॉफी पाउडर
पानी
-एक लीटर पानी में गुड़हल के फूल, चुकंदर का पेस्ट बनाकर मिला दें। साथ ही कॉफी पाउडर को मिक्स कर करीब तब तक पकाएं। जब तक कि गुड़हल अपना रंग ना छोड़ दे और पानी आधा ना हो जाए।
-चुकंदर और गुड़हल की वजह से पानी का रंग लाल हो जाएगा। साथ ही कॉफी का कलर भी मिक्स हो जाएगा।
-अब इस तैयार पानी को छान लें। इसे सूखे बालों पर लगाकर छोड़ दें।
-करीब तीन से चार घंटे बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें।
-बालों में लगाने से बालों का रंग बदल कर हल्का सा लाल दिखने लगेगा। जो काफी खूबसूरत लगेगा।
-सप्ताह में दो से तीन बार ये मिक्सचर लगाने से बालों के रंग में फर्क दिखेगा और आपके बाल भी सुरक्षित और मजबूत बने रहेंगे।
-गुड़हल के फूल की मदद से बालों को सिल्की और सॉफ्ट बनाने में भी मदद मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।