करवाचौथ पर दुल्हन की तरह तैयार होने से पहले फटाफट करें मुल्तानी मिट्टी से फेशियल, आपको देख चांद भी शरमा जाएगा
- Multani Mitt Facial: करवाचौथ के लिए सभी सुहागिन महिलाएं खूबसूरती से तैयार होती हैं। इस दिन आप नेचुरल ग्लो चाहती हैं तो तैयार होने से पहले मुल्तानी मिट्टी से फेशियल करें। यहां देखिए करने का तरीका-
20 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा। यह हर शादीशुदा महिला के लिए बहुत ही खास त्योहार है। करवा चौथ एक ऐसा त्योहार है, जिसमें सुहागिन महिलाओं को एक बार फिर दुल्हन की तरह तैयार होने का मौका मिलता है। इस दिन के लिए लेडीज सोलह श्रृंगार करती हैं। इस दिन मेकअप से भी चेहरा तभी खिल कर उभरता है, जब आपकी स्किन साफ-सुथरी हो। ऐसे में स्किन पर निखार लाने के लिए तैयार होने से पहले मुल्तानी मिट्टी फेशियल करें। इससे चेहरा तुरंत चमक जाएगा।
सबसे पहले करें ये काम
फेशियल का पहला स्टेप क्लींजिंग होता है। इसलिए अगर आप मुल्तानी मिट्टी से फेशियल करना चाहती हैं, तो सबसे पहले चेहरे को क्लीन करें। इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में कच्चा दूध डालें और अच्छा सा पेस्ट बना लें। फिर इससे 2-3 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए और फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें।
फिर निकालें डेड स्किन
फेशियल के दूसरे स्टेप में स्क्रबिंग की जाती हैं। इसे करने से चेहरे पर जमा डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में चावल का आटा, शहद और गुलाब जल डालें। इस पेस्ट को हाथ में लें और फिर चेहरे को हल्के हाथों से स्क्रब करें। कुछ देर में चेहरे को पानी से धो लें।
इस स्टेप से आएगा ग्लो
फेशियल से ग्लो चाहिए तो मसाज जरूर करें। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल मिक्स करें। फिर इस पेस्ट से चेहरे की मसाज करें। ऐसा करने से चेहरे की मसल्स को आराम मिलेगा और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाएगा। जिससे चेहरे पर ग्लो दिखने लगेगा।
फेस पैक है जरूरी
लास्ट स्टेप में फेस पैक लगाएं। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में चंदन पाउडर, शहद और गुलाब जल मिक्स करें। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर सूखने तक लगाएं। फिर पानी से साफ करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।