Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीHow often your should Trim your hairs important things to know about trimming for healthy long hairs

बालों को कितने दिनों में ट्रिम कराना चाहिए? जानें लंबे-घने हेल्दी हेयर्स का सीक्रेट

आपने सुना होगा कि बालों की तेजी से ग्रोथ हो इसके लिए रेगुलर ट्रिमिंग कराना जरूरी है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है और हेल्दी हेयर्स में ट्रिमिंग का क्या योगदान है, आज हम इसके पीछे ही सच्चाई जानेंगे।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
बालों को कितने दिनों में ट्रिम कराना चाहिए? जानें लंबे-घने हेल्दी हेयर्स का सीक्रेट

लंबे-घने और खूबसूरत बाल हर लड़की की पहली पसंद होते हैं। चेहरे की तरह इन्हें भी प्रॉपर देखभाल की जरूरत होती है वरना बालों की हालत खराब होने में वक्त नहीं लगता। बेसिक हेयर केयर रूटीन में आमतौर पर एक अच्छा शैंपू, कंडीशनर, सीरम, मास्क, हेयर ऑयल शामिल होते हैं। थोड़ी एक्स्ट्रा केयर के लिए कई ट्रीटमेंट्स भी अवेलेबल होते हैं। इसके अलावा कुछ लड़कियां समय-समय पर अपने बालों की ट्रिमिंग भी कराती हैं। आमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि बालों को नीचे से कटवाते रहने पर उनकी ग्रोथ तेजी से होने लगती है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है और अगर ऐसा है भी तो कितने दिनों में बालों की ट्रिमिंग कराते रहना फायदेमंद है, आज इन्हीं सब सवालों के बारे में बात करेंगे।

ट्रिमिंग कराना क्यों है जरूरी?

आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि अगर आप हर महीने अपने बालों को नीचे से हल्का सा कटवाते रहते हैं, तो बाल तेजी से बढ़ते हैं। हालांकि यह सिर्फ एक कही-सुनी बात है। एक्सपर्ट्स की मानें तो ट्रिमिंग का बालों की ग्रोथ से कोई सीधा कनेक्शन नहीं है। हालांकि रेगुलर ट्रिमिंग आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। खासतौर से जिन लड़कियों को दोमुंहे बालों की समस्या है, उन्हें तो ट्रिमिंग जरूर करानी चाहिए। ऐसा करने से उन्हें स्प्लिट एंड से भी छुटकारा मिलेगा और बालों की ग्रोथ बढ़ने और हेयरफॉल कम होने में भी मदद मिलेगी।

आखिर कितने दिनों में कराएं बालों को ट्रिम?

बालों की ओवरऑल हेल्थ को मेंटेन रखने के लिए आपको ट्रिमिंग जरूर करानी चाहिए। हालांकि कुछ लोग हर महीने ही थोड़े-थोड़े बाल कटवाते रहते हैं क्योंकि उनका मानना होता है कि इससे उनके बाल और हेल्दी होते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो इतनी जल्दी-जल्दी बालों को ट्रिम कराते रहने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इसका असर आपकी हेयर हेल्थ पर बिल्कुल भी नहीं पड़ता। बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए तीन से चार महीने में एक बार ट्रिम कराना काफी है। अगर आपको स्प्लिट एंड की समस्या नहीं है तो ट्रिमिंग की कोई खास जरूरत भी नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें