बालों को बिना नुकसान काला करना है तो घर में बनाएं ये खास नेचुरल कलर
Homemade Dye To Hide White Hair: जड़ से सफेद दिख रहे बाल भद्दे लगते हैं तो लगाएं ये घर में बना हेयर मास्क। जो बिना केमिकल बालों को काला करने के साथ ही सिल्की और शाइनी बनाने में भी मदद करेगा।
बालों का सफेद होना इन दिनों काफी कॉमन है। इसे छिपाने के लिए लगभग हर तीसरा इंसान केमिकल वाले हेयर कलर लगा रहा है। लेकिन अगर चाहते हैं कि बालों को नुकसान भी ना हो और बाल भी काले हो जाए। बालों की सफेदी आसानी से छिप जाए तो घर में ये हेयर मास्क तैयार करके लगा लें। जो ना केवल बालों को आसानी से काला कर सफेद बालों को छिपाने में मदद करेगा बल्कि इससे बाल सिल्की, सॉफ्ट और मजबूत बनेंगे। ये बालों के झड़ने की समस्या को भी कम कर सकता है। तो चलिए जानें कैसे बनाएं होममेड हेयर मास्क, बालों को काला करने के लिए।
बालों को काला करने वाला होममेड हेयर मास्क
बालों को काला करना चाहते हैं तो घर में ये हेयर मास्क बनाकर तैयार कर लें। इसे बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत होगी।
एक चम्मच हल्दी
एक चम्मच इंडिगो पाउडर
दही एक से दो चम्मच
भीगे मेथी के दाने एक चम्मच
एक चम्मच कॉफी
एक चम्मच एलोवेरा जेल
होममेड हेयर मास्क बनाने का तरीका
-सबसे पहले भीगे मेथी के दानों को दही और एलोवेरा जेल डालकर पीस कर पेस्ट बना लें।
-अब लोहे के तवे या कड़ाही पर हल्दी पाउडर और इंडिगो पाउडर को डालकर इतना भूनें कि रंग बिल्कुल काला हो जाए। इस काले पाउडर को किसी बाउल में निकाल लें।
-अब तैयार दही और एलोवेरा जेल, मेथी के पेस्ट में इंडिगो और हल्दी के भुने पाउडर को मिलाएं। साथ में एक चम्मच कॉफी भी डाल दें।
-सारी चीजों को चम्मच की मदद से मिक्स करें।
-बालों की जड़ों से लेकर पूरे सिर में जितनी भी जगह सफेद बाल हैं। तैयार हेयर कलर को लगा लें।
-करीब तीन से चार घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को अच्छी तरह से धो लें।
-बिना केमिकल के सारे बाल आसानी से काले हो जाएंगे। इसके साथ ही बालों में शाइन और सॉफ्टनेस भी दिखने लगेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।