Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीhome remedies to pull dirt pollution from skin get acne free face

मुंहासे और दानों ने कर दिया चेहरा खराब तो लगाएं चारकोल फेस पैक

Beauty Tips: प्रदूषण से हो रहे धूल-मिट्टी और गंदगी की वजह से चेहरे पर दाने और पिंपल निकल रहे हैं तो लगाएं चारकोल फेस पैक। सीख लें घर में लगाने का सही तरीका।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 02:05 PM
share Share

दिवाली के त्योहार के साथ ढेर सारा प्रदूषण भी आता है। पटाखों के धुएं और प्रदूषण की वजह से केवल सांस से जुड़ी बीमारियां ही नहीं होती बल्कि स्किन पर भी बुरा असर पड़ता है। खासतौर पर चेहरे की सेंसेटिव स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और एक्ने निकलना शुरू कर देते हैं। पलूशन की वजह से चेहरा खराब हो रहा और एक्ने निकलने लगे हैं तो चारकोल से बना फेस पैक लगाएं। चारकोल में पलूशन की वजह से होने वाले डर्ट और गंदगी को स्किन से खींचने में मदद मिलती है और एक्ने भी कम होते हैं।

क्या होता है एक्टिवेटेड चारकोल

मार्केट में एक्विटेवेट चारकोल आसानी से मिल जाता है। ये नारियल के छिलके, बांस या दूसरे नेचुरल चीजों से तैयार किया जाता है। जिसमे खास तरह के अब्जॉर्ब करने की क्षमता होती है। जिससे ये कार्बन स्किन पर जमा धूल-मिट्टी और गंदगी को साफ कर देता है। चारकोल की बनावट कुछ ऐसी होती है कि ये अपने वजन से कई गुना ज्यादा पलूशन और टॉक्सिंस को सोख लेता है। चेहरे की स्किन में बने रोमछिद्रों में जमा गंदगी को ये तेजी से खींचता है और साफ करता है। जिससे एक्ने निकलने की समस्या कम होती है।

ऐसे बनाएं घर में चारकोल फेस पैक

घर में चारकोल फेस पैक बनाने के लिए मार्केट से एक्टिवेटेड चारकोल ले आएं। फिर एक चम्मच चारकोल पाउडर के साथ दो चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अगर एक से दो बूंद टी ट्री ऑयल की मिला लेंगे तो एंटी बैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया को भी स्किन से मारने में मदद करेगा। बस तीनों चीजों को पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं।

कैसे लगाएं चारकोल फेसपैक

चारकोल फेस पैक लगाने के लिए पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। कम से कम 15-20 मिनट बाद जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे से फेस पैक छुड़ाने के लिए गर्म पानी में तौलिया को डुबोकर निचोड़ें और फेस साफ करें। सप्ताह में दो बार इस फेस पैक को लगाने से गंदगी, एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें