Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीHome made Body Oil for soft smooth glowing skin naturally tan removal skin brightening

कुछ ही दिनों में पूरे शरीर की रंगत निखार देगा ये बॉडी ऑयल, रसोई में रखी इन चीजों से करें तैयार

आज हम आपके साथ एक ग्लो बॉडी ऑयल बनाने की ट्रिक शेयर करने वाले हैं। सर्दियों भर इसी ऑयल से अपनी बॉडी की मसाज करें और कुछ ही दिनों में असर खुद देखें।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 04:37 PM
share Share

स्किन केयर की बात होती है तो ज्यादातर लोगों का ध्यान सिर्फ अपने चेहरे तक ही जाता है। सारी महंगी क्रीम, घरेलू नुस्खे और ट्रीटमेंट्स महज फेस तक ही सीमित हो जाते हैं और बॉडी के बाकी हिस्से वही रफ और डल बने रहते हैं। कई लोगों के फेस और बॉडी में तो स्किन टोन का इतना ज्यादा फर्क जो जाता है कि वो एकदम मेल ही नहीं खाते। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आपको अपनी एप्रोच बदलने की जरूरत है। यहां हम आपको किसी महंगे प्रोडक्ट को खरीदने की सलाह नहीं दे रहे हैं बल्कि एक ऐसा बॉडी ऑयल बनाना सीखाने वाले हैं, जो कुछ ही हफ्तों में आपकी स्किन का कायापलट कर देगा। आपकी रसोई में मौजूद कुछ चीजों की मदद से आप ये मैजिकल बॉडी ऑयल तैयार कर सकती हैं, जिसे महज कुछ ही हफ्तों में लगाने पर रिजल्ट साफ दिखाई देगा। तो चलिए इसे बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका जानते हैं।

बॉडी ऑयल बनाने के लिए चाहिए होंगी ये चीजें

स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने वाला ये बॉडी ऑयल आपकी रसोई में रखी चीजों से बनकर तैयार हो जाएगा। इसे बनाने के लिए आपको लगभग एक गाजर, एक चम्मच नींबू का छिलका ( कद्दूकस किया हुआ), सात से आठ लौंग और नारियल या जैतून का तेल चाहिए होंगे। तो चलिए अब इसे बनाने की विधि जानते हैं।

ऐसे बनाकर करें तैयार

इस मैजिकल बॉडी ऑयल को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक गाजर लेनी है। अब इसे अच्छे से वॉश कर लें और किसी कटोरी में कद्दूकस कर लें। अब इसमें कद्दूकस किया हुआ नींबू का छिलका भी मिलाएं। अब लौंग को अच्छे से कूट लें और उनका फाइन पाउडर बनाकर इसमें एड करें। इन सभी चीजों में लगभग 5-6 चम्मच नारियल का तेल या ऑलिव ऑयल मिक्स करें। अब आपको डबल बॉयलर मैथड से इस ऑयल को अच्छे से हीट कर लेना है।

डबल बॉयलर मैथड कोई रॉकेट साइंस नहीं है। बस इसका सीधा सा मतलब है कि आपको इस तेल को डायरेक्ट गैस पर गर्म नहीं करना है। इसके लिए एक पैन में पानी गर्म होने के लिए रखें। जैसे ही पानी गर्म हो जाए उसमें अपनी ऑयल वाली कटोरी को गर्म होने के लिए रख दें। इसे कुछ देर के लिए हीट होने दें ताकि सभी चीजों के गुण नारियल तेल में अच्छे से मिक्स हो जाएं। अब थोड़ी देर बाद इसे गैस से उतार लें। ठंडा होने पर छान लें और किसी कांच की बोतल में स्टोर कर के रख लें।

जानें इस्तेमाल और फायदे

जब भी नहाकर आएं तो अपने पूरे शरीर को कुछ देर तक इस बॉडी ऑयल से अच्छे से मसाज करें। आप नहाने से लगभग आधा घंटा पहले भी इस ऑयल को अप्लाई कर सकती हैं। इसके फायदों की बात करें तो ये स्किन को डल और ड्राई होने से बचता है। इसके रेगुलर इस्तेमाल से स्किन पिगमेंटेशन काम होती है, दाग-धब्बे दूर होते हैं, स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। महज कुछ ही दिनों के इस्तेमाल के बाद इसके अच्छे रिजल्ट देखने को मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें