Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीguava leaves face mask benefits get wrinkles fine lines younger skin

अमरूद की पत्तियों से स्किन होगी रिंकल फ्री, ऐसे बनाएं फेस पैक

How To Make Guava Leaf Paste For Face Pack: अमरूद की पत्तियों से बने फेस पैक की मदद से पाएं यंग, ग्लोइंग और रिंकल फ्री स्किन।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 11:36 AM
share Share
Follow Us on

अमरूद खाना सेहत के लिए तो फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इनकी पत्तियों में भी ऐसे गुण छिपे होते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद हैं। यहीं नहीं अमरूद की पत्तियों से फेस पैक लगाकर चेहरे पर लगाया जाए तो स्किन पहले से ज्यादा यंग और ग्लोइंग दिखने लगती है। साथ ही स्किन से रिंकल्स और फाइन लाइन भी खत्म होने लगती है। अगर आप चेहरे की डलनेस, ढीलेपन से परेशान हैं तो रोजाना अमरूद की पत्तियों से बना फेस पैक लगाएं।

अमरूद की पत्तियों से बनाएं फेस पैक

अमरूद की तरह इनकी पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी जैसे तत्व होते हैं। जो स्किन के लिए फायदेमंद हैं। स्किन को टाइट बनाना चाहते हैं और ग्लो लाना है तो इस तरह से फेस पैक बनाएं

सबसे पहले अमरूद की मात्र दो पत्तियों को लेकर पीस लें। पत्तियों को पीसने के लिए पानी की बजाय गुलाब जल का इस्तेमाल करें। इससे पत्तियों के फायदे बढ़ जाएंगे। बस इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 15-20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।

अमरूद की पत्तियों के फेस पैक से स्किन को फायदा

-स्किन पर हो रहे एक्ने और पिंपल की समस्या कम होगी।

-स्किन पर हो रही एलर्जी से राहत देने में मदद करेगी अमरूद की पत्ती

-स्किन में विटामिन सी की मदद से कोलेजन बूस्ट होगा और टाइटनेस आएगी।

-साथ ही फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम होने में मदद मिलेगी।

अमरूद की 2 पत्तियों को रोजाना चबाएं

फेस पैक लगाने के साथ ही अगर आप यंग स्किन चाहते हैं तो रोजाना दो पत्तियों को चबाकर खाएं। इससे शरीर की दूसरी समस्याएं जैसे मोटापा कम करने, बॉडी डिटॉक्स करने और डाइजेशन को सुधारने में मदद करेगा। वहीं दांतों को मजबूत बनाने और साफ करने में भी अमरूद की पत्तियां मदद करती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें