Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीget shiny long strong black hair with magical homemade coconut oil know how to make

बालों को घने-लंबे और काले बनाना चाहते हैं तो इस तेल को शुरू कर दें लगाना

Hair Care Tips: केमिकल वाले ट्रीटमेंट और कलर की वजह से बालों की ग्रोथ रुक गई है और बाल बेरंगे से दिखने लगे हैं तो इस मैजिकल होममेड तेल को लगाना शुरू कर दें। कुछ ही महीनों में फर्क दिखने लगेगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 09:26 AM
share Share
Follow Us on

लड़के हो या लड़कियां, लहराते काले, घने बाल तो हर किसी को अच्छे लगते हैं। लेकिन केमिकल का यूज बालों को खराब कर देता है। ना केवल बालों की रंगत खत्म हो जाती है बल्कि बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है। अगर आप चाहती हैं कि बाल घने, शाइनी और काले दिखें तो रोजाना इस तेल हेयर केयर रूटीन में शामिल कर लें। कुछ ही महीनों के इस्तेमाल के बाद फर्क नजर आने लगेगा। जाने कैसे बनाएं ये मैजिकल तेल।

घर में बनाएं बालों को घना, लंबा और काला बनाने वाला ये तेल

अक्सर हेयर कलर और पार्लर वाले ट्रीटमेंट या घर में ही तरह-तरह के शैंपू, सीरम इस्तेमाल करने की वजह से बाल टूटने और झड़ने लगते हैं। यहां तक कि बालों का नेचुरल मॉइश्चर भी खत्म हो जाता है। जिससे दिखने में खराब लगते है। बालों को फिर से हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए इस तेल को लगाएं। तेल बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत होगी।

दो चम्मच कलौंजी के बीज

एक चम्मच मेथी दाना

आठ से दस लौंग

नारियल का तेल

-सबसे पहले मिक्सी के जार में मेथी दाना, कलौंजी के बीज और लौंग को डालकर पाउडर तैयार कर लें।

-अब इस पाउडर में नारियल का तेल मिलाएं। नारियल के तेल और पाउडर की मात्रा 2:1 के अनुपात में होनी चाहिए।

-इस तेल को सप्ताह में दो बार लगाएं और तीन से चार घंटे बाद शैंपू कर लें।

-कुछ महीनों के इस्तेमाल के बाद फर्क दिखने लगेगा। बालों का टेक्सचर और ग्रोथ दोनों बदल जाएगी और बाद घने, लंबे हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें