बालों को स्मूद और शाइनी बनाना चाहते हैं तो तुलसी और एलोवेरा के पत्तों से बनाएं शैंपू
Best shampoo to make hair soft and silky: बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाने के लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। घर में बने इस शैंपू से पाएं शाइनी हेयर।
बाल अगर रूखे और बेजान दिखते हैं तो भद्दे नजर आने लगते हैं। इन रूखे बालों को शाइनी और स्मूद बनाने के लिए ज्यादातर लड़कियां पार्लर चली जाती है और तरह-तरह के ट्रीटमेंट करवाती हैं। लेकिन अगर आप बालों को घर बैठे स्मूद और शाइनी बनाना चाहती हैं तो बिना पैसे खर्च किए ये होममेड शैंपू तैयार कर लें। जिसे सप्ताह में तीन से चार बार लगाने से ही बालों में शाइन और स्मूदनेस नजर आने लगेगी।
शाइनी बालों के लिए ऐसे बनाएं होममेड शैंपू
मार्केट में मिलने वाले शैंपू को लगाने से बाल अक्सर रूखे और बेजान हो जाते हैं। इसलिए घर में इंस्टेंट शैंपू बनाएं और बालों को साफ करें। जो ना केवल बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाएंगे बल्कि शाइनी और स्मूद बनाने में भी मदद करेगा। होममेड शैंपू बनाने के लिए बस इन 3 चीजों की जरूरत पड़ेगी।
तुलसी और एलोवेरा के पत्तों से बनाएं शैंपू
एक गिलास पानी को किसी बर्तन में लेकर गर्म करें और उसमे एक चम्मच चावल के दाने डाल दें। साथ ही 10-15 तुलसी के पत्ते और आधा एलोवेरा के पत्ते को काटकर डाल दें। इन सारी चीजों को तब तक पकाएं जब तक पानी आधा ना हो जाए। अब इस मिक्सचर में शैंपू एक चम्मच डालें और बस बालों को साफ करें। सप्ताह में तीन से चार बार इस शैंपू से बाल धोने पर कुछ ही हफ्तों में बालों में फर्क दिखने लगेगा। बाल शाइनी होने के साथ ही मुलायम हो जाएंगे और बालों की ग्रोथ भी बढ़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।