Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीfriendship day 2024 makeup tips enjoy movie date with friends must try this useful hacks to stay makeup all day long

फ्रेंडशिप डे पर मूवी का है प्लान तो ऐसे करें मेकअप, चिपचिपी गर्मी में भी टिका रहेगा

Friendship Day 2024: फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्तों के साथ पूरा दिन मस्ती करने वाली हैं तो मेकअप करते वक्त इन चीजों को जरूर ट्राई करें। जिससे कि चिपचिपी गर्मी में मेकअप बहे नहीं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 04:53 PM
share Share
Follow Us on

दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाना है, ढेर सारी मस्ती और फोटोज खींचनी है। फ्रेंडशिप डे का ये प्लान तो ज्यादातर लड़कियों का होगा। लेकिन चिपचिपी गर्मी में सुंदर कैसे दिखें?

जिससे कि सारी फोटोज अच्छी आएं और फिल्टर लगाने की भी जरूरत ना पड़े। ऐसे में इन मेकअप टिप्स को याद रखें। जिससे कि पसीने में चेहरे की चमक फीकी ना पड़े और सारा मेकअप टिका रहे।

बेस लगाने से पहले करें ये काम

अगर आप डे क्रीम लगा रही है तो ध्यान में रखें कि बहुत ज्यादा मॉइश्चराइजर ना लगाएं। इससे तेजी से पसीना होता है और बाहर की गर्मी में चेहरा फीका दिखने लगेगा। केवल सनस्क्रीन के साथ डे क्रीम लगाएं। अगर फाउंडेशन लगा रही हैं तो ही मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

मेकअप से पहले करें ये काम

चेहरे पर हो रहे एक्सेस पसीने को रोकने के लिए लिए सबसे बढिया उपाय फिटकरी है। फिटकरी का पाउडर लेकर पानी में घोल लें। फिर इस पानी को चेहरे पर स्प्रे करें। ये काम फेसवॉश करने के बाद करें और उसके बाद स्प्रे करें। फिर इसे सूख जाने दें। फिटकरी एक्टिव ऑयल ग्लैंड्स को बंद करती है। जिससे पसीना कम हो जाता है निकलना। साथ ही मेकअप भी नहीं बहता। फिर कोई क्रीम या मॉइश्चराइजर लगाएं।

ब्लश कैसा लगाएं

चिपचिपी गर्मी में पसीना ज्यादा निकलता है तो पाउडर ब्लश लगाने की गलती ना करें। इससे स्किन रूखी और केकी दिखेगी और जल्दी ही सारा ब्लश बह जाएगा। जेल बेस्ड ब्लश का इस्तेमाल ऐसे मौसम में बेस्ट रहता है।

ना करें हैवी आई मेकअप

अगर आप क्यूट और ब्यूटीफुल लुक चाहती है और पूरा दिन एंज्वाय करना चाहती हैं तो आई मेकअप के झंझट में ना फंसे। आंखों में लाइट ब्राउन शेड के काजल को लोअर लैशलाइन और अपरलैश लाइन पर लगाएं। इससे आपका न्यूड आई मेकअप खूबसूरत लगेगा और काजल के बहने का डर भी नहीं रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें