Beauty: चेहरे पर आएगा चांद सा निखार, जब इन 5 तरीकों से करेंगी तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल
Tulsi Beauty Benefits: तुलसी का एक पत्ता आपकी ग्लोइंग और बेदाग स्किन पाने में काफी मदद कर सकता है। तो चलिए इसके फायदे और इस्तेमाल करने के मजेदार तरीकों पर नजर डालते हैं।
खूबसूरत ग्लोइंग और बेदाग स्किन पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है। इसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। ढेरों पैसे दे कर मार्केट से तरह-तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स खरीद कर लाते हैं, जिन्हें इस्तेमाल करने के बाद बस एक ही बात दिमाग में आती है कि नाम बड़े और दर्शन छोटे। ये महंगे प्रोडक्ट्स आम आदमी की पहुंच से बाहर तो होते ही हैं साथ में उतने इफेक्टिव भी नहीं होते। ऐसे में सबसे सेफ, किफायती और इफेक्टिव तरीका है घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना। क्या हो अगर आपके आंगन में खड़ा तुलसी का पौधा ही आपका बेदाग ग्लोइंग स्किन का सपना पूरा कर दे। जी हां ये छोटा सा तुलसी का पत्ता आपकी खूबसूरती निखारने में बदद ही मददगार साबित हो सकता है। तो चलिए आज इसके फायदे और इस्तेमाल करने के तरीकों पर जरा नजर डालते हैं।
स्किन के लिए तुलसी के हैं ढेरों फायदे
तुलसी का पत्ता आपको खूबसूरत ग्लोइंग स्किन दिलाने में काफी मदद कर सकता है। इसके फायदों की बात करें तो तुलसी में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण एक्ने से कम करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। तुलसी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन और ग्लोइंग और ब्राइट बनाकर चेहरे की रंगत को निखारने का काम करते हैं। इसके अलावा तुलसी में एंटीएजनिंग प्रॉपर्टीज भी पाई जाती हैं जो फाइन लाइंस, रिंकल्स जैसे समय से पहले बूढ़ा दिखाने वाले लक्षणों को कम करती हैं। आइए अब जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करने पर भरपूर फायदा मिलेगा।
तुलसी से बनाएं ब्राइटनिंग फेस पैक
तुलसी के पत्तों से आप अपने लिए एक ब्राइटनिंग फेस पैक भी बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप तुलसी के पत्तों का पाउडर बनाकर तैयार कर सकती हैं। एक चम्मच तुलसी पाउडर में चुटकी भर हल्दी मिलाएं, अब इसमें दही, गुलाबजल और शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसे हफ्ते में दो बार लगाने से आपकी स्किन पहले से ब्राइट होने लगेगी। साथ ही पिगमेंटेशन और झाइयों जैसी प्रॉब्लम में भी कुछ फायदा देखने को मिलेगा।
तुलसी से बनाएं टोनर
स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए फेस वॉश करने के बाद टोनर लगाना भी काफी जरूरी होता है। आप बाजार से टोनर लाने के बजाए तुलसी से एक बहुत ही शानदार टोनर बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए एक गिलास पानी में 10 से 12 तुलसी के फ्रेश पत्ते डालकर उबाल लें। जब ये पानी आधा हो जाए तो इसे किसी स्प्रे बॉटल में भर कर स्टोर कर लें। अब आप चेहरा धोने के बाद इसे अपने फेस पर अच्छे से स्प्रे कर सकते हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए ये बहुत ही इफेक्टिव रेमेडी है।
पिंपल और एक्ने के लिए बनाएं स्पॉट रिडक्शन पैच
अगर आपके चेहरे पर कहीं पिंपल या एक्ने हो गया है और आपको जल्द से जल्द इसे खत्म करना है तो आप तुलसी की मदद ले सकती हैं। इसके लिए बस इसी की कुछ ताजी पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें चुटकी भर हल्दी एड करें और जहां भी आपके पिंपल या एक्ने है वहां अप्लाई कर लें। आपको बहुत जल्दी ही फायदा देखने को मिलेगा।
तुलसी से बनाएं एंटी एक्ने जेल
तुलसी के पत्तों से आप अपने लिए एक एंटी एक्ने जेल भी बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए बस एक चम्मच एलोवेरा जेल में तुलसी के पत्तों का फ्रेश पेस्ट बनाकर मिक्स कर लें। अब आप इसे रात में अपने फेस को वॉश करने के बाद इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे आपको बेदाग निखरी त्वचा मिलने में काफी मदद मिलेगी।
तुलसी के पत्तों से ट्राई करें ये क्विक ब्यूटी हैक
अगर आप ज्यादा झंझट नहीं करना चाहती हैं तो रोज सुबह अपने चेहरे पर तुलसी के पत्तों को घिस सकती हैं। ये सबसे आसान और बहुत ही इफेक्टिव तरीका है। ऐसा रोजाना करने से आपको साफ और निखरी हुई स्किन मिलेगी। इसके साथ आप रोजाना सुबह टहलते हुए तुलसी के कुछ पत्ते चबा भी सकती हैं। इससे आपकी सेहत और स्किन दोनों को फायदा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।