Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीFive home remedies from eggs for hair fall long shiny health hairs

बालों में अंडा लगाने के ये हैं 5 बेस्ट तरीके, लंबे-घने रेशमी बालों की है चाहत तो जान लें ये होम रेमेडीज

  • बालों के लिए अंडा बहुत ही फायदेमंद है। बालों से जुड़ी हर प्रॉब्लम में अंडा आपकी मदद कर सकता है। आज हम आपको बालों में अंडा लगाने के 5 बेस्ट तरीकों के बारे में बताएंगे।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 11:25 AM
share Share
Follow Us on

आज के समय में बालों से जुड़ी परेशानियां काफी कॉमन हो गई हैं। अनहेल्दी लाइफस्टाइल, प्रॉपर देखभाल ना हो पाना और धूल-मिट्टी की वजह से बालों का झड़ना, दो मुंहे बालों की समस्या या फिर बालों की ग्रोथ ना होना; जैसी कई प्रॉब्लम लोगों का सिर दर्द बनी हुई हैं। इसके लिए कई तरह की होम रेमेडीज हैं जिनमें सबसे इफेक्टिव है एग यानी अंडा। प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर अंडा, हेल्थ के लिए कई तरह से बेनिफिशियल होने के साथ-साथ हेयर प्रॉब्लम का भी एक बेहतरीन सॉल्यूशन है। इसकी जर्दी में पाया जाने वाला ल्यूटीन बालों को हाइड्रेटेड रखता है, तो अंडे में पाया जाने वाला बायोटिन डैमेज बालों को रिपेयर कर ग्रोथ में मदद करता है। चलिए आपको बताते हैं बालों पर अंडा अप्लाई करने के कुछ बेस्ट तरीके, जिससे हेयर से जुड़ी ढेर सारी प्रॉब्लम्स की छुट्टी हो जाएगी।

झड़ते बालों के लिए लगाएं अंडे और दही का मास्क

अंडे और दही के मास्क से झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। मास्क तैयार करने के लिए बालों की लेंथ के अनुसार दही लें और उसमें 1 या 2 अंडे फोड़ कर डाल दें। अब इसे अच्छे से फेंटकर पेस्ट तैयार करें। अब तैयार पेस्ट को स्कैल्प पर लगाते हुए, पूरे बालों पर अप्लाई करें। कम से कम 5 मिनट के लिए हल्के हाथों से स्कैल्प को मसाज करें और फिर 20 से 30 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। इसके बाद शैंपू से बालों को अच्छी तरह से धो लें। इस तरह से बालों पर दही और अंडे का मास्क अप्लाई करने से स्कैल्प डीप क्लीन हो जाती है और इससे बाल भी हेल्दी और मजबूत होते हैं।

ड्राई बालों के लिए लगाएं अंडे और जैतून के तेल का मास्क

अगर आप रूखे और बेजान बालों की समस्या से परेशान हैं तो आपके लिए अंडे और जैतून के तेल यानी ऑलिव ऑयल का मास्क बहुत ही बेनिफिशियल हो सकता है। इसके लिए आप एक या दो अंडे फोड़ लें। अब इनमें एक चम्मच जैतून का तेल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर दें। अब तैयार मिक्सर को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक हल्के हाथों से मसाज करते हुए अप्लाई करें। लगभग 5 मिनट तक बालों को हल्का मसाज करने के बाद, इसे 25 से 30 मिनट के लिए सूखने को छोड़ दें। इसके बाद शैंपू से बालों को अच्छे से धो लें। बालों में इस तरह से अंडे को अप्लाई करने से बालों को नमी और पोषण मिलता है, जिससे रूखे और बेजान बालों में शाइन आ जाती है।

बालों को मॉइश्चराइज करेगा अंडे और शहद का मास्क

बालों को नेचुरली मॉइश्चराइज करने के लिए अंडे और शहद का मास्क एक बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए एक कटोरी में एक या दो अंडे फोड़कर, इसमें लगभग दो चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छे से अप्लाई करें। इसे लगभग 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद बालों को शैंपू से अच्छे से वॉश कर लें। इस बात का ध्यान रखें की बालों को धोने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। इस तरह से ड्राई हेयर नेचुरली मॉइश्चराइज हो जाएंगे।

डैमेज बालों को रिपेयर करेगा अंडे और नारियल तेल का मास्क

अंडे और नारियल तेल का मास्क, डैमेज या दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। साथ ही इससे बालों का टूटना भी काफी हद तक कम हो सकता है। इसके लिए एक या दो अंडों में, तीन से चार चम्मच नारियल का तेल मिलाकर अच्छे से फेंट लें। अब इसे स्कैल्प पर अप्लाई करते हुए बालों के सिरों तक लगाकर, 25 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद किसी अच्छे शैंपू से बालों को अच्छे से वॉश कर लें।

बालों की ग्रोथ के लिए लगाएं अंडे और मेहंदी का मास्क

बालों को लंबा और घना बनाने के लिए अंडे और मेहंदी का मास्क अप्लाई करना एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसके लिए तीन चम्मच मेहंदी पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इसमें दो अंडे और थोड़ी सी दही मिलाकर अच्छे से फेंट लें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसमें मेथी दाना भी पीसकर डाल सकती हैं। इस तरह से तैयार पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छे से लगाकर, 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद किसी अच्छे शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हुए बालों को धो लें। इस मास्क को लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है, साथ ही सफेद बालों से भी छुटकारा मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें