आंखों के आसपास की स्किन ढीली हो रही तो घर में लगाएं ये खास अंडर आई पैक
Homemade Under Eye Cream: आंखों के आसपास की स्किन ढीली पड़ रही है और रिकल्स दिखने लगे हैं तो फौरन शुरू कर दें ये होममेड क्रीम लगाना, कुछ ही महीनों में दिखने लगेंगे।
आंखों की स्किन बाकी चेहरे के मुकाबले सबसे ज्यादा सॉफ्ट होती है। जहां पर कोलेजन का प्रोडक्शन बाकी त्वचा के मुकाबले जल्दी बंद हो जाता है। जिसकी वजह से स्किन ड्राई होने के साथ ही अपनी इलास्टिसिटी खोने लगती है। 30 की उम्र तक पहुंचने के साथ ही आईज के आसपास ढीलापन दिखने लगता है। आंखों के आसपास दिख रही ढीली स्किन को टाइट करने के लिए घर में बने इस अंडर आई पैक को लगाएं। जो स्किन को टाइट करने में मदद करेंगे। जानें कौन सा है वो अंडर आई पैक।
आंखों की ढीली स्किन के लिए अंडर आई पैक
नेचुरोपैथी के डॉक्टर मनोज दास ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर वैसलीन की मदद से आंखों के आसपास की ढीली स्किन को टाइट करने के लिए होममेड पैक के बारे में बताया है। जानें कैसे बनाएं होममेड अंडर आई पैक।
एक चम्मच वैसलीन
एक चम्मच शहद
आधा चम्मच नारियल का तेल
इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब रात को सोने से ठीक पहले इस पेस्ट को आंखों के आसपास की स्किन पर लगा लें और सो जाएं। सुबह सबसे पहले पानी की मदद से इसे साफ कर दें। रोजाना इस अंडर आईपैक को लगाने से आंखों के आसपास की स्किन में आ रहा ढीलापन खत्म होने में मदद मिलेगी।
साथ में लगाएं ये सीरम
आंखों के आसापस घर में बने इस पैक को लगाने के बाद अगली सुबह मार्केट में मिलने वाले किसी अच्छे ब्रांड के सीरम को आंखों के आसपास लगाएं। जिससे कि स्किन को पूरी तरह से मॉइश्चर मिल सके और स्किन में कसावट धीरे-धीरे लौट आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।