Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीeasy makeup hack know how to apply perfect eyeliner in few seconds

10 सेकेंड में आई लाइनर लगाने की कमाल की हैक, जान लिया तो कहेंगे पहले क्यों नहीं बताया

Easy Eye Makeup Hack: आई मेकअप करते वक्त अक्सर आई लाइनर बिगड़ जाता है तो जान लें ये कमाल की टिप। जिसकी मदद से मात्र कुछ सेकेंड में ही आई लाइनर बिल्कुल आसानी से लग जाएगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
10 सेकेंड में आई लाइनर लगाने की कमाल की हैक, जान लिया तो कहेंगे पहले क्यों नहीं बताया

आंखों को सुंदर बनाने के लिए काजल और आई लाइनर का इस्तेमाल बिल्कुल कॉमन है। लेकिन काफी सारी लड़कियां अभी भी परफेक्ट आई लाइनर लगाने के लिए स्ट्रगल करती रहती हैं। विंग्ड लाइनर लगाना हो या फिर स्मज लाइनर। हर तरह के आई मेकअप लुक के लिए परफेक्ट आई लाइनर लगाना जरूरी होता है। ऐसे में ये टिप्स आपके काम आ सकती है। जिसकी मदद से मात्र कुछ ही सेकेंड में परफेक्ट लाइन खिंच जाएगी।

आई लाइनर लगाने में कौन सी दिक्कत आती है

ज्यादातर लड़कियां जब आई लाइनर लगाती हैं तो लाइन सीधी ना बनकर टेढ़ी-मेढ़ी बन जाती है। साथ ही एक में मोटी और दूसरे में पतली हो जाती है। ऐसे किसी भी ब्लंडर से बचने के लिए बस आप ये एक ट्रिक ट्राई कर सकती हैं।

आई लाइनर परफेक्ट लगाने का हैक

आंखों के ऊपर लाइनर या काजल की सीधी लाइन खींचना चाहते हैं। या विंग्ड लाइनर लगाना चाहते हैं तो बस किसी क्रीम, लोशन या लिप बॉम की ट्यूब लें। जिसका निकला हिस्सा चपटा होता है। इस चिपटे हिस्से पर आप लाइनर या काजल लगाकर धीरे से आंखों के ऊपर लगाएं। इससे काजल की लाइन बिल्कुल सीधी बनेगी और टेढ़ी-मेढ़ी नहीं होगी। बस ब्रश की मदद से इसे थोड़ा सा फिनिशिंग दें और लग जाएगा आई लाइनर आंखों में।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।