सावन शिवरात्रि के मौके पर लगा लें फटाफट आसान सी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन
Sawan Mehandi Design: सावन शिवरात्रि के पावन मौके पर हाथों को सूना ना रहने दें। इन आसान सी खूबसूरत डिजाइन को फटाफट मिनटों में सजा लें। बस चुन लें मनपसंद डिजाइन।
सावन महीने की शिवरात्रि आज के दिन मनाई जा रही है। इस पूरे महीने मेहंदी लगाने की खास परंपरा है। 16 श्रृंगार में मेहंदी भी शामिल रहती है और हर शुभ मौके पर मेहंदी लगाई जाती है। तो बात जब पूजा-पाठ की हो तो मेहंदी का रंग कैसे फीका रह सकता है। अगर आप लेटेस्ट और सरल डिजाइन की खोज में हैं तो इन डिजाइन को जरूर ट्राई कर लें।
हल्के फूल-पत्तियों से बनी घनी डिजाइन काफी अट्रैक्टिव लगती है। साथ ही बनाने में भी आसन होती है। खासतौर पर कामकाजी महिलाएं, जिनके पास समय की कमी होती है। वो इन हल्की-फुल्की डिजाइन को लगा सकती हैं।
इन डिजाइन को पूरे हाथ में भरने की जरूरत नही है और फटाफट कुछ ही मिनटों में आसानी से लगाई जा सकती है। तो देर ना करें बस मेहंदी की कोन उठाएं और मेहंदी को हाथों पर रचा लें।
फ्रंट हैंड और बैक हैंड दोनों की ये सारी डिजाइन परफेक्ट और काफी ईजी हैं। लेकिन अगर इन डिजाइन से कुछ पार्ट आपको नहीं पसंद तो आसानी से छोड़कर दूसरी डिजाइन भी इसमे ऐड की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।