Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीeasy diy tips to make herbal red colour at home for using as sindoor kumkum

हर्बल लाल रंग किसी वरदान से कम नहीं, सिंदूर लगाने के आएगा काम

How To Make Natural Sindoor At Home: माथे पर लगाने के लिए केमिकल वाले सिंदूर से स्किन खराब हो रही है तो घर में ही बहुत आसान तरीके से और रसोई में रखी चीजों की मदद से ही हर्बल सिंदूर बनाया जा सकता है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
हर्बल लाल रंग किसी वरदान से कम नहीं, सिंदूर लगाने के आएगा काम

हिंदू धर्म में शादीशुदा महिलाओं के लिए सिंदूर लगाना जरूरी होता है। भले ही महिलाएं मॉडर्न कपड़ों में रहें लेकिन मांग में सिंदूर लगाने की परंपरा अभी भी जिंदा है। लेकिन केमिकल वाले लाल रंग को मांग में लगाने से काफी सारी महिलाओं को स्किन में प्रॉब्लम हो जाती है। इस समस्या से बचने के हर्बल लाल रंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसे बनाना बहुत आसान है। बड़े ही आसानी से इसे घर में तैयार कर सकते हैं। जानें कैसे घर में हर्बल लाल रंग या सिंदूर बनाकर तैयार करें।

हर्बल लाल रंग या सिंदूर बनाने का आसान तरीका

हर्बल लाल रंग बनाने का तरीका बहुत ही आसान है। जिसे आप होली पर रंग की तरह इस्तेमाल करें या फिर सिंदूर लगाने में इस्तेमाल करें। लाल रंग बनाने के लिए चाहिए दो चम्मच हल्दी पाउडर। मार्केट से हल्दी की गांठ खरीदकर लाएं और पीसकर पाउडर बना लें। इस हल्दी पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस डालें। साथ ही एक चम्मच गुलाबजल और दो चुटकी चूना पाउडर मिला दें। साथ ही एक चम्मच देसी घी डालकर मिक्सी में ग्राइंड कर लें। फौरन हल्दी का रंग बदलकर लाल हो जाएगा। अब इस लाल रंग को किसी प्लेट में पलटकर सुखा लें और रख लें। ये हर्बल लाल रंग सिंदूर की तरह लगाने और होली पर रंग खेलने में काम आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।