क्या राइस वॉटर से वाकई स्किन और बाल हो जाते है खूबसूरत? जानिए लिप टिन्ट और लिपस्टिक में फर्क
- हम सबके पास ढेरों सवाल होते हैं, बस नहीं होता जवाब पाने का विश्वसनीय स्रोत। इस कॉलम केजरिये हम एक्सपर्ट की मदद से आपके ऐसे ही सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे। इस बार सौंदर्य विशेषज्ञ देंगी आपके सवालों के जवाब। हमारी एक्सपर्ट हैं, गुंजन तनेजा
मेकअप और स्किन केयर को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल रहते हैं। जैसे कुछ लोगों को कंफ्यूजन रहती है कि लिप टिन्ट और लिपस्टिक को लेकर कंफ्यूजन रहती है कि दोनों में फर्क क्या है। वहीं बीते कुछ दिनों से कोरियन स्किन पाने के लिए लोग राइस वॉटर के इस्तेमाल के बारे में सुन रहे हैं लेकिन क्या ये वाकई फायदेमंद है? यहां एक्सपर्ट से जानिए-
• क्या लिप टिन्ट और लिपस्टिक एक ही जैसी चीज है? टिन्ट का इस्तेमाल मेकअप करने में किस-किस तरह से किया जा सकता है? इसे खरीदने से पहले किन चीजों को ध्यान में रखना जरूरी होता है?
-सौम्या सिंह, पटना
टिन्ट और लिपस्टिक में अंतर होता है। टिन्ट का ना सिर्फ रंग बल्कि टेक्सचर भी लिपस्टिक की तुलना में हल्का होता है। लिपस्टिक में वैक्स होता है और वह थोड़ा गाढ़ा जैसा होता है। जबकि टिन्ट पानी की तरह होता है और उसे लगाकर छोड़ने के बाद होंठों पर जो रंग आता है, उससे लगता है आपके होंठों का रंग ही वैसा है। टिन्स को होंठों या गालों पर लगाने के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि आपने कोई मेकअप किया हुआ है। आप इसे लगाने के बाद प्राकृतिक रूप से खूबसूरत लगेंगी। पर, लिप और चिक टिन्ट एक-दो रंग में ही उपलब्ध है। वहीं, लिपस्टिक आप कई तरह के रंग व शेड्स में ले सकती हैं। अगर आपको खूब सजना-संवरना पसंद है, तो लिपस्टिक लगाएं। पर, अगर आप अपने नैचुरल लुक में रहना पसंद करती हैं, तो टिन्ट आपके लिए है। अगर आप चाहती हैं कि किसी को पता ना चले कि आपने मेकअप किया है, तो पूरे चेहरे पर टिन्टेड मॉइस्चराइजर लगाएं, आंखों में मस्कारा लगाएं ताकि वो बड़ी-बड़ी नजर आएं और उसके बाद लिप व चिक टिन्ट लगाएं। आपके होंठ व गाल दोनों हल्के गुलाबी लगेंगे। टिन्ट की खासियत यह है कि खाना खाने पर होंठों से लिप टिन्ट हटेगा नहीं। लिप टिन्ट हमेशा अच्छी क्वालिटी का और ब्रांडेड खरीदें। लोकल लिप टिन्ट का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से होंठ काले भी पड़ सकते हैं।
• पिछले कुछ समय से कोरियन स्किन केयर की चर्चा बहुत ज्यादा हो रही है, जिसमें राइस वॉटर के इस्तेमाल की बहुत बातें होती हैं। क्या राइस वॉटर के इस्तेमाल से सच में बाल और त्वचा की खूबसूरती निखारी जा सकती है?
-अंकिता श्री, नई दिल्ली
बाल और त्वचा की खूबसूरती को निखारने के लिए राइस वॉटर का चुनाव करने में कोई भी बुराई नहीं है। यह त्वचा और बाल के लिए वाकई फायदेमंद है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसे इस्तेमाल करने के लिए उबले हुए पानी में चावल को डालें। जब चावल अच्छी तरह से उबल जाए तो गैस ऑफ करें। पानी को छान लें और उसे ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद उस राइस वॉटर को स्प्रे बोतल में भर लें और साफ त्वचा पर स्प्रे करें। ऐसे ही साफ बालों की जड़ों पर उसका त्वचा और बाल दोनों पर राइस वॉटर का लाभ नजर आएगा।
• मैंने पिछले कुछ समय से गौर किया है कि गर्मी बढ़ने पर मेरे बाल ज्यादा टूटने लगते हैं। क्या इन दोनों में कोई कनेक्शन है। हेयर फॉल को नियंत्रित करने के लिए मैं क्या उपाय आजमा सकती हूं?
- राधिका सहाय, मेरठ
बाल गर्मी की वजह से नहीं बल्कि लंबे समय तक गीले रहने की वजह से टूटते हैं। अगर आपके बाल टूट रहे हैं, तो इसका मतलब है कि पसीने के कारण आपके बाल लंबे समय तक गीले रहते हैं और आप उन्हें नियमित अंतराल पर धोती नहीं हैं। बालों में लंबे समय तक नमी रहने से वो जड़ से कमजोर हो जाती हैं और शैंपू व कंघी करने पर ज्याद टूटते हैं। बालों को टूटने से रोकने के लिए नियमित अंतराल पर शैंपू करें और बालों पर नियमित रूप से हेयर टॉनिक या स्काल्प टॉनिक का इस्तेमाल करें। मेथी दाना वाला पानी बालों की जड़ों पर नियमित रूप से लगाने से भी बाल जड़ से मजबूत होते हैं। साथ ही पोषक तत्वों से भरपूर आहार खाएं। आहार में आप प्रोटीन की मात्रा जितनी ज्यादा बढ़ाएंगी, बालों की सेहत उतनी ही बेहतर होती चली जाएगी। तनाव से भी दूर रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।