घर में रखी इन चीजों से बनाएं उबटन, रूप चौदस के दिन लगाकर निखरेगा रंग
- रूप चौदस के दिन महिलाएं उबटन लगाकर अपना रूप निखारती हैं। ऐसे में यहां देखिए रंगत निखारने के लिए घर में रखी चीजों से कैसे बना सकते हैं उबटन।
दिवाली के दीपोस्तसव की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है और फिर दिवाली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी होती है जिसे रूप चौदस के नाम से भी जानते हैं। रूप चौदस पर महिलाएं उबटन लगाकर अपना रूप निखारती हैं। फिर सज धजकर महालक्ष्मी की पूजा करती हैं इसलिए इसे रूप चौदस कहते हैं। इस दिन अभ्यंग स्नान करने की परंपरा भी रही है। इस स्नान में तिल के तेल से नहाया जाता है। कुछ लोग जो उबटन से नहाकर रंगत सुधारना चाहते हैं वह घर में रखी चीजों से इसे तैयार कर सकते हैं । यहां देखिए घर पर रखी चीजों से उबटन बनाने का तरीका।
उबटन बनाने के लिए इन चीजों का करें यूज
पीली सरसों
दूध
दही
सरसों का तेल
नींबू का रस
हल्दी
यूं फटाफट बन जाएगा उबटन
उबटन बनाने के लिए जरूरत के अनुसार पीली सरसों लें और फिर इसे दरदरा पीस लें। इसका पेस्ट बनाने के लिए इससें दूध या सरसों का तेल डालें। फिर थोड़ी दही, नींबू का रस और चुटकी भर हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। जब एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए तो आपका सरसों का उबटन तैयार है। रूप चौदस के दिन इस उबटन का इस्तेमाल करने से रंग पूरी तरह से निखर जाएगी।
कैसे लगता है उबटन
दादी-नानी तो उबटन के लिए हल्के गाढ़े उबटन के थोड़े-थोड़े हिस्से को लेती हैं और फिर इसे पूरी तरह से चेहरे और शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर मलती रहती हैं। हालांकि, इस तरह उबटन करने से थोड़ा दर्द महसूस हो सकता है। ऐसे में पेस्ट फॉर्म में तैयार करने के बाद इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर 10 मिनट बाद जब ये हल्का सूख जाए तो हाथों को गीला करें और फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए उबटन को निकलने दें। मसाज करते हुए जब सारा उबटन निकल जाए तो फिर चेहरे को पानी से धोएं और फिर अगर स्किन ड्राई है तो बादाम का तेल लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।